Cyber fraud : साइबर ठगी का नया तरीका, 2 लोगों को दोस्त, भतीजा बताकर हड़पे 4.80 लाख रुपये, देखें क्या अपनाया तरीका

Anita Khatkar
3 Min Read

जींद में दो लोगों के साथ साइबर ठगों ने (Cyber fraud jind) आनलाइन फ्रॉड करते हुए 4 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रामराय गांव निवासी सुरेश ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 27 मई को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप काल आई और काॅल करने वाले ने बताया कि वह कनाडा से उसका चाचा का लड़का बोल रहा है। सुरेश ने बताया कि उसका चाचा का लड़का कनाडा में रहता है, उसने सोचा वही बोल रहा है। फोन करने वाले ने कहा कि उसका एजेंट का रिश्तेदार बीमार है और दिल्ली अस्पताल में दाखिल है तथा उसे रुपयों की जरूरत है।

उसने बैंक का खाता नंबर दे दिया। सुरेश ने अपने बेटे को बैंक में भेजकर आरोपित द्वारा बतलाए गए बैंक में दो लाख रुपये की आरटीजीएस करवा दी। रुपये डलवाने के बाद उसने व्हाट्सएप काल की तो काल नहीं मिली। इसके बाद नंबर बंद आने लगा। जब उसने अपने चाचा राममेहर से संपर्क किया और भतीजे के बारे में पूछा और उससे बात की तो पता चला कि उसके साथ आनलाइन फ्रॉड हो गया है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

वहीं साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के अंबरसर निवासी रमेश ने बताया कि 15 नवंबर को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप काॅल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसका दोस्त बब्बू बोल रहा है। वह कनाडा में, 22 नवंबर को घर पर आएगा। उसके एजेंट की मां बीमार है, उसे रुपयों की जरूरत है। उसे 2 लाख 80 हजार रुपये की जरूरत है।

Cyber fraud : साइबर ठगी का नया तरीका, 2 लोगों को दोस्त, भतीजा बताकर हड़पे 4.80 लाख रुपये, देखें क्या अपनाया तरीका
Cyber fraud : साइबर ठगी का नया तरीका, 2 लोगों को दोस्त, भतीजा बताकर हड़पे 4.80 लाख रुपये, देखें क्या अपनाया तरीका

उसने सोचा कि यह उसका दोस्त बब्बू ही है, इसलिए उसने विश्वास कर के अलग-अलग ट्रांजक्शन से आरोपित के दिए गए बैंक खाते में दो लाख 21 हजार रुपये डलवा दिए। रुपये डलवाने के बाद उसने व्हाट्सएप काल की तो नंबर नहीं मिला। जब उसने वाइस कॉल की तो बब्बू ने बताया कि वह तो गांव में ही है और उसने उसके पास कॉल भी नहीं की। तब उसे अहसास हुआ कि वह आनलाइन फ्राॅड का शिकार हो गया है।

Web Stories

Share This Article
इन 5 लोगों के लिए रामबाण है किशमिश का सेवन, खाली पेट खाकर जो होगा आप कभी सोचा भी नहीं सकते यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान