जींद : दिल्ली से जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे (Delhi-Katra Expressway) को आम वाहनों के लिए खोल दिया गया है। कुछ माह तक ट्रायल के तौर पर वाहन फ्री रहेंगे, इसके बाद टोल टैक्स शुरू कर दिए जाएंगे। जींद जिले में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे (Jind to Delhi-Katra Expressway) पर चढ़ने और उतरने के लिए चार रास्ते हैं। इनमें दो जगह पर टोल देना होगा तो दो जगहों से सीधे हाईवे पर एंट्री हो सकेगी।
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे जींद जिले के 16 गांवों से होकर गुजर रहा है। इसमें जुलाना, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, अलेवा ब्लाक के गांव आते हैं। एक्सप्रेस-वे को बहादुरगढ़ में निलौठी गांव से आम लोगों के लिए चालू कर दिया है। कैथल जिले तक यह एक्सप्रेस वे (Delhi-Katra Expressway) पूरी तरह से तैयार है और दिल्ली से कैथल के बीच इस एक्सप्रेस वे पर सफर किया जा सकता है।

एक्सप्रेस वे से रास्ते दिल्ली तक की दूरी कम हो जाएगी। फिलहाल वाहन चालकों को जींद से दिल्ली जाने के लिए राेहतक, बहादुरगढ़ से होकर जाना पड़ता है या फिर जींद से गोहाना, सोनीपत होकर दिल्ली जाते हैं। यह एक्सप्रेस वे (Delhi-Katra Expressway) दोनों के बीच से गुजर रहा है। जींद से सोनीपत या रोहतक के रास्ते दिल्ली जाते तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे से दो घंटे के करीब ही समय लगेगा।
जींद जिले में गोहाना रोड, सफीदों रोड, करनाल रोड और कैथल रोड हाईवे को क्रास करते हुए यह एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। करनाल रोड और कैथल रोड से इस एक्सप्रेस वे पर सीधे एंट्री होगी लेकिन सफीदों रोड और गोहाना रोड से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहले ग्रीन फील्ड हाईवे तथा 152-डी पर चढ़ना होगा, उसके बाद आगे इंटरचेंज पर दिल्ली-कटरा हाईवे पर एंट्री हो पाएगी।
Delhi-Katra Expressway : जींद-पानीपत रोड पर जामनी के पास से होगी 152-डी (152-D) के जरिये होगी एंट्री
जींद-पानीपत रोड से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहले जामनी-पिल्लूखेड़ा के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152-डी (national highway 152-D) पर चढ़ना होगा। यहां से असंध की तरफ पांच से सात किलोमीटर आगे चलने के बाद इंटरचेंज आएगा। वहां से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर एंट्री होगी। इसके लिए 152-डी पर पांच से सात किलोमीटर का टोल वाहन चालकों को भुगतना हाेगा। हालांकि यह कार समेत हल्के वाहनों का 10 से 15 रुपये ही टोल बनेगा।
Delhi-Katra Expressway entry way : जींद-करनाल और कैथल रोड पर यहां से होगी सीधे एंट्री
जींद-करनाल रोड पर अलेवा के पास से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर सीधे उतरा और चढ़ा जा सकेगा। यहां पर दोनों तरफ टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। जींद से कैथल रोड पर पेगां से किठाना के बीच में उतरने और चढ़ने का रास्ता होगा। इससे आसपास के वाहन चालकों को फायदा होगा और दिल्ली तथा पंजाब की तरफ जाने में सुविधा होगी।
Delhi-Katra Expressway entry : गोहाना रोड से एंट्री पर भी देना होगा टोल
गोहाना रोड से दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहले चाबरी-भिड़ताना के पास से जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर एंट्री करनी होगी। इसके बाद करीब 27 किलोमीटर आगे चलने के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर एंट्री हो सकेगी। जींद के पास नए बस अड्डे के साइड से जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर चढ़कर भी 40 किलोमीटर आगे एक्सप्रेस वे पर एंट्री हो सकती है।

Delhi-Katra Expressway ; फिलहाल तेल, पानी, भोजन की नहीं सुविधा
एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए बेशक खोल दिया गया है लेकिन अभी तक एक्सप्रेस वे पर न तो पेट्रोप पंप स्थापित किया गया है और न ही खाने-पीने का कोई होटल या रेस्टोरेंट की सुविधा है। अगर गाड़ी में पंक्चर हो गया तो पंक्चर क सुविधा भी नहीं मिलेगी। इसलिए वाहन चालक एक्सप्रेस वे पर चढ़ते समय गाड़ी में तेल की जांच कर लें।