धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुजनों के लिए लॉन्च किया द टीचर ऐप; 900 घंटों का कंटेंट, एंड्रॉयड और iPhone यूजर ऐसे डाउनलोड करें The Teacher App

Anita Khatkar
3 Min Read

The Teacher App : नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टीचर ऐप लॉन्च किया, जिसे भारती Airtel फाउंडेशन ने विकसित किया है। यह ऐप शिक्षकों को इनोवेटिव और एडवांस्ड बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। शिक्षा मंत्री ने इसे गुरुजनों के लिए विश्वस्तरीय संसाधन और बेहतर प्रैक्टिसेस का केंद्र बताया। उन्होंने टीचर्स को कर्मयोगी करार देते हुए कहा कि The Teacher App शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।

टीचर ऐप की विशेषताएं

फ्री डाउनलोड: यह ऐप प्ले स्टोर, आईओएस और वेब पर फ्री में उपलब्ध है।

हाई-क्वालिटी कंटेंट: इसमें 260 घंटे के कोर्स, लर्निंग बाइट्स, शॉर्ट वीडियो, पॉडकास्ट, वेबिनार, क्विज़ और इंटरैक्टिव फॉर्मेट शामिल हैं।

टीचिंग किट: ऐप में 900 घंटे का कंटेंट है, जिसमें एजुकेशनल वीडियो, प्रोजेक्ट-बेस्ड एक्टिविटीज, वर्कशीट और क्वेश्चन बैंक जैसे टूल शामिल हैं।

लाइव एक्सपर्ट्स: टीचर्स को लाइव एक्सपर्ट्स से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो उनकी समस्याओं का समाधान देंगे।

शिक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

यह ऐप (The Teacher App) गुरुजनों को प्रैक्टिकल क्लासरूम स्ट्रेटजी और इनोवेटिव तरीकों से सशक्त बनाएगा। इसमें प्रेरक कहानियों वाली एक टीचर कम्युनिटी भी होगी। साथ ही, यह 12 राज्यों के साथ टेक्नोलॉजी इनोवेशन में साझेदारी करके शिक्षा में सुधार लाने का प्रयास करेगा।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म शिक्षकों का समय बचाएगा और उन्हें इनोवेटिव बनाएगा। ऐप में आधुनिक संसाधनों के साथ टीचर्स की स्किल्स को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने इसे शिक्षा और शिक्षकों को डिजिटल युग के लिए तैयार करने का बड़ा कदम बताया।

The Teacher App न केवल शिक्षकों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, बल्कि यह उन्हें नई तकनीकों और तरीकों के साथ जोड़कर शिक्षा प्रणाली में क्रांति लाने का प्रयास करेगा।

धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुजनों के लिए लॉन्च किया द टीचर ऐप; 900 घंटों का कंटेंट, एंड्रॉयड और iPhone यूजर ऐसे डाउनलोड करें The Teacher App
धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुजनों के लिए लॉन्च किया द टीचर ऐप; 900 घंटों का कंटेंट, एंड्रॉयड और iPhone यूजर ऐसे डाउनलोड करें The Teacher App

एंड्रॉयड यूजर इस लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें टीचर ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bharti.btf

iOS ( iPhone यूजर नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें टीचर ऐप)

https://apps.apple.com/in/app/theteacherapp/id6720739821

Web Stories

Share This Article
भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स