MG Windsor EV : 11 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स, कीमत और टेस्ट ड्राइव विकल्प

MG Windsor EV : एमजी मोटर इंडिया 11 सितंबर 2024 को भारत ( Bharat EV ) में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, MG विंडसर EV, को लॉन्च करने जा रही है। यह कार भारतीय बाजार में जोरदार एंट्री करने वाली है और कई उन्नत फीचर्स से लैस होगी। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडोनेशिया और अन्य देशों में पहले से ही क्लाउड EV के नाम से धूम मचा रही है, लेकिन भारतीय बाजार में इसे MG विंडसर EV के नाम से पेश किया जाएगा।

 

MG Windsor Price : एमजी विंडसर कीमत और मुकाबला

MG विंडसर EV की कीमत 20 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। इस कीमत में यह कार MG के EV पोर्टफोलियो में ZS EV के नीचे पोजिशन की जाएगी। इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 और हाल ही में लॉन्च हुई Tata Curvv EV जैसी कारों से होगा।

Dhansu electric car will be launched in India on September 11, know the features, price and test drive options.
Dhansu electric car will be launched in India on September 11, know the features, price and test drive options.

 

MG EV 2 ( TWO) BATTERY OPTIONS : बैटरी और पावरट्रेन विकल्प

MG विंडसर EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन्स दिए जाएंगे— 37.9kWh और 50.6kWh। इन बैटरी पैक ( MG Windsor battery)के साथ कार की रेंज क्रमशः 360 किलोमीटर और 460 किलोमीटर होगी। इस कार को फ्रंट एक्सल पर लगे परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से पावर मिलेगी, जो कि 134hp का पावर जनरेट करती है। हालांकि, भारत में कौन सा बैटरी पैक उपलब्ध होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

 

MG Motor Windsor EV JSW Design: डिज़ाइन और फीचर्स

MG विंडसर EV का डिज़ाइन एक बड़ी हैचबैक( hatchback )और MPV का मिश्रण है। इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर और व्हीलबेस 2,700mm है, जिससे यह कार MPV जैसी स्टांस और शेप वाली दिखती है। हालांकि, यह केवल 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही उपलब्ध होगी। इस कार में उन्नत तकनीक और प्रीमियम फीचर्स की भरमार होगी, जिससे यह यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बनेगी।

Dhansu electric car will be launched in India on September 11, know the features, price and test drive options.
Dhansu electric car will be launched in India on September 11, know the features, price and test drive options.

 

Mg Windsor ev sept 2024 featurs :

फीचर विवरण
बैटरी पैक ऑप्शन्स 37.9kWh और 50.6kWh
MG Windsor Ev Range रेंज 360 किमी और 460 किमी
Windsor Power पावर 134hp
MG Windsor Length लंबाई 4.3 मीटर
व्हीलबेस 2,700mm
Windsor seat capacity सीटिंग कैपेसिटी 5-सीटर

 

India’s First Intelligent CUV :

MG विंडसर EV के लॉन्च के साथ ही भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक और दमदार विकल्प जुड़ जाएगा। इसके उन्नत फीचर्स और प्रतिस्पर्धी कीमत इसे खास बनाते हैं। MG मोटर इंडिया (MG Motor India) इस कार के जरिए देश में अपनी EV पोर्टफोलियो को और मजबूती देने का प्रयास कर रही है।

 

यहां से टेस्ट ड्राइव बुक करें :
MG Windsor EV Test Drive

https://www.mgmotor.co.in/tools/test-drive

MG motor Windsor इलेक्ट्रिक वाहन:

https://www.mgmotor.co.in/vehicles/windsor-ev-electric-car-in-india

Morris Garages India :

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *