EWS/DG Seats Chandigarh: चंडीगढ़ के 57 निजी गैर-सहायता प्राप्त और गैर-अल्पसंख्यक स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के बच्चों के लिए एंट्री क्लास एडमिशन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत यह पहल की गई है।
15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि इस बार आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तारीख 15 जनवरी निर्धारित की गई है। शहर के इन 57 स्कूलों में EWS/DG के लिए लगभग 800 सीटें आरक्षित की गई हैं।
पहले होगी प्रक्रिया पूरी
शिक्षा विभाग ने इस बार दाखिले की प्रक्रिया को पहले पूरा करने का फैसला किया है ताकि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले सभी सीटें भर दी जाएं। पिछली बार की तरह इस बार प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ आवेदन की तारीखें पहले रखी गई हैं।
25% सीटें EWS/DG के लिए आरक्षित
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गैर-अल्पसंख्यक निजी स्कूलों में एंट्री क्लास में 25% सीटें EWS और DG श्रेणी के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। इस श्रेणी में वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं:
जिनके माता-पिता या गार्डियन की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से कम हो।
शेड्यूल कास्ट, 60% दिव्यांग व्यक्ति के बच्चे, वॉर विडो के बच्चे, अनाथ बच्चे, और कैंसर या एड्स प्रभावित बच्चे।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य
इस बार आवेदन की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने का उद्देश्य है कि निजी स्कूलों द्वारा कोटे की सीटें पहले से भर देने की समस्या को रोका जा सके। EWS/DG के लिए आरक्षित सीटों पर दाखिले की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
शिक्षा विभाग की इस पहल से जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा का मौका मिलेगा।