Jind Teej Festival : हरियाणा में सावन का माह कभी मानसून तो कभी उमस में गुजर रहा है। इस माह में तीज का त्यौहार आता है, इस दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं हाथों मे महेंदी लगाकर कभी झूलों तो कभी खेतों की हरियाली में झूमने जाती हैं। बता दें कि इस अवसर पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, हरियाणा सरकार महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उपहार देगी। हरियाणा सरकार तीज के पावन पर्व के अवसर पर महिलाओं को कई उपहार देगी।
जींद में 7 अगस्त को बनाई जाएगी राज्य स्तरीय तीज महोत्सव
पाठकों को बता दें कि, हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त को हरियाली तीज का अवकाश रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाली तीज पर बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे जबकि 6 अगस्त को नियमित कक्षाएं लगेंगी। इस बार प्रदेश सरकार जींद में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव (Jind Teej Festival) आयोजित करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। तीज महोत्सव में पूरे प्रदेश से लगभग 25 हजार महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।