Jind Teej Festival : तीज के त्यौहार पर हरियाणा सरकार महिलाओं को देगी बड़ा उपहार

Parvesh Malik
1 Min Read

Jind Teej Festival : हरियाणा में सावन का माह कभी मानसून तो कभी उमस में गुजर रहा है। इस माह में तीज का त्यौहार आता है, इस दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं हाथों मे महेंदी लगाकर कभी झूलों तो कभी खेतों की हरियाली में झूमने जाती हैं। बता दें कि इस अवसर पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, हरियाणा सरकार महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उपहार देगी। हरियाणा सरकार तीज के पावन पर्व के अवसर पर महिलाओं को कई उपहार देगी।

 

जींद में 7 अगस्त को बनाई जाएगी राज्य स्तरीय तीज महोत्सव
पाठकों को बता दें कि, हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त को हरियाली तीज का अवकाश रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाली तीज पर बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे जबकि 6 अगस्त को नियमित कक्षाएं लगेंगी। इस बार प्रदेश सरकार जींद में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव (Jind Teej Festival) आयोजित करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। तीज महोत्सव में पूरे प्रदेश से लगभग 25 हजार महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी