Gold Silver lasted Price : आज आप मार्केट में सोने-चांदी से संबधिंत वस्तुएं खरीदने जा रहे हो या उसमें इन्वेस्ट करने जा रहे हैं, तो आप मार्केट में जाने से आज के पहले सोने-चांदी के दाम जान लें। हमारे पाठकों को बता दें कि सोने-चांदी के दामों में लगातार परवर्तित हो रहे है। दाम कभी चढ़ते तो कभी गिर रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार सुबह तक 24 कैरेट सोने के दाम घटकर 98296 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी के दाम बढ़कर 113307 रुपये प्रति किलो हो गया है। आए जानें नीचे दी गई सारणी में 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।
आज सोने-चांदी के दाम
सोना-चांदी की शुद्धता | प्रति 10 ग्राम सोने का दाम | ||
सोना 24 कैरेट | 98296 रुपये | ||
सोना 23 कैरेट | 97902 रुपये | ||
सोना 22 कैरेट | 90039 रुपये | ||
सोना 18 कैरेट | 73722 रुपये | ||
सोना 14 कैरेट | 57503 रुपये | ||
चांदी 999 | 113307 रुपये प्रति किलो |

पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के दाम
पिछले दिनों अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि, स्टॉकिस्ट की सतत बिकवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 200 रुपये टूटकर 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम सोमवार को 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। स्थानीय बाजारों में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और मंगलवार को यह 200 रुपये टूटकर 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गया। पिछले बाजार सत्र में यह 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, हालांकि, मंगलवार को चांदी के दाम 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहे। इस मध्य, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 9.48 डॉलर या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 3,324.11 डॉलर प्रति औंस हो गया। बरहाल्, वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी मामूली गिरावट के साथ 38.14 डॉलर प्रति औंस रह गई।