Jind news : एनसीआर (NCR) क्षेत्र में प्रदूषण की वजह से लगी ग्रैप-4 की पाबंधियां हट गई हैं। इससे जींद जिले में रूके पड़े निर्माण कार्यों पर भी दोबारा से काम शुरू हो गया है। वहीं कुछ दिनों से एक्यूआई में भी सुधार देखने को मिल रहा है। ग्रैप-4 के कारण निर्माण कार्य रोके गए थे। फिलहाल एक्यूआई 200 से 250 के बीच चल रहा है।
दीवाली के बाद से ही जिले में हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से ग्रैप-3 लागू किया गया था। इससे गलियों व सड़कों का निर्माण कार्य बंद हो गया था। उसके बाद एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 तक पहुंच गया। जिसके चलते 17 नवंबर को ग्रैप-4 लागू हो गया। जिसकी वजह से जिले में नेशनल हाईवे, अंडरपास का निर्माण कार्य भी रुक गया था। पिछले कुछ दिनों में तेज हवा चलने की वजह से एनसीआर क्षेत्र में एक्यूआइ में काफी सुधार हुआ है। जिसके चलते ग्रैप-4 को हटाकर ग्रैप-2 लागू कर दिया गया। ग्रैप-2 में सभी तरह के निर्माण कार्य कर सकते हैं। लेकिन निर्माण साइट पर प्रदूषण फैलने से रोकने के प्रबंध करने होंगे।
जींद शहर में सबसे ज्यादा नगर परिषद के विकास कार्य प्रभावित थे। 50 से ज्यादा गलियां, वेलकम गेट, पार्कों की मरम्मत सहित करोड़ों रुपये के विकास कार्य इनमें शामिल हैं। वहीं पिछले दो सप्ताह में भी नगर परिषद ने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा के टेंडर लगाए हैं। नगर परिषद कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग ने बताया कि एनसीआर में ग्रैप-4 हट चुका है। संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ग्रैप-4 के कारण गलियों, वेलकम गेट सहित अन्य काम रोके गए थे। ये सभी कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएंगे।
नगर परिषद गलियों के लगाए टेंडर
नगर परिषद ने वीरवार को शहर में गलियों के निर्माण के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये के टेंडर लगाए हैं। इनमें पिछले साल नियमित हुई कालोनियों में गलियों के दोबारा टेंडर लगाए हैं। जिनकी बिड अगले सप्ताह खुलेगी। वहीं पिछले दो सप्ताह में लगाए टेंडर की बिड खोलकर एजेंसियों को वर्क अलाट किया जाएगा। ये कार्य वर्क अलाट होने के बाद तीन से छह माह में पूरे होंगे।
ये लगाए हैं टेंडर
–मुख्य जुलानी रोड से वाया चंद्रलोक कालोनी, शिवपुरी कालोनी, सुंदर नगर नरवाना रोड तक गली निर्माण के लिए 93,76,927 रुपये का टेंडर।
–कूलर फैक्टरी के पास वाली गली के निर्माण के लिए 57,7822 रुपये का टेंडर।
–पिछले साल नियमित हुई कालोनी यूसी-28 (पार्ट-1) वार्ड नंबर 14 में गलियों के निर्माण के लिए 1.72 करोड़ रुपये का टेंडर। एक साल में गलियों का निर्माण पूरा करना होगा।
–वार्ड नंबर चार के अपोलो राेड सुंदर नगर में अनिल के घर से ओमप्रकाश के घर तक 18,08,500 रुपये की लागत से गली निर्माण।
–भटनागर कालोनी में जगदीश सैनी के घर से फौजी के घर तक दादी सती मंदिर के पास 75,82,299 रुपये से गली निर्माण।
–नई नियमित कालोनी यूसी-34 बी शीतलपुरी कालोनी व रामबीर कालोनी में 85,71,185 रुपये से गली का निर्माण।
–वहीं नरवाना में सुनार धर्मशाला पर खर्च होंगे 9.43 लाख।
नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि कुछ गलियों के निर्माण के लिए दोबारा से टेंडर लगाए गए हैं। ये कार्य करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के हैं। पहले जो टेंडर लगाए थे, वे एजेंसी नहीं आने व अन्य तकनीकी कारणों से सिरे नहीं चढ़ पाए। इन टेंडर आनलाइन बिड दूसरे सप्ताह के बाद खुलेगी। कुछ माह बाद और बजट आएगा। जिससे शहर में विकास कार्यों में और तेजी आएगी।