HSSC Group C : हरियाणा एसएससी में ग्रुप सी भर्तीः 350 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट 15 अगस्त

Parvesh Malik
2 Min Read

HSSC Group C : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अलग-अलग विभागों से संबंधित ग्रुप सी के 350 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, सबसे अधिक पोस्ट ग्रुप-7 में निकाली गई है। यहां 133 पोस्ट के लिए एचएसएससी की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं। इसमें एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट रेंजर, मार्केटिंग ऑफिसर के पद शामिल हैं।

 

एचएसएससी पदाें पर भर्ती का पूरा विवऱण

आवेदन पद
ग्रुप 3 93
ग्रुप 4 10
ग्रुप 5 19
HPJCL 27
ग्रुप 7 133
ग्रुप 9 25
ग्रुप 49ए 40
ग्रुप 54ए 40
कुल पद 350

 

इस तरह तमाम एचएसएससी विभागाें के पदाें पर ग्रुप-3 में विभिन्न विभागों में 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप-4 में 10 पदों पर, ग्रुप-5 में 19, हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 27 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा ग्रुप-9 में 25 पोस्ट पर आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप-49 ए और 54 में 40 पोस्ट भरी जाएंगी।

Group C Recruitment in Haryana SSC: Recruitment for 350 posts, last date 15th August
Group C Recruitment in Haryana SSC: Recruitment for 350 posts, last date 15th August

आवेदन और योग्यता

  • एचएसएससी की तरफ से निकाली गई पोस्ट के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी Haryana CET अनिवार्य किया गया है।
  • अभ्यार्थी 15 अगस्त तक रात 11.59 बजे आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद, वेबसाइट लिंक बंद कर दिया जाएगा।
  • सबसे अहम बात यह है कि, जो कैंडिडेट पहले इन भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके हैं।
  • उन्हें अपने सीईटी रजिस्ट्रेशन के आधार पर इन पदों के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।
  • आयोग की ओर से इन पोस्ट के लिए योग्यता और उम्र का मापदंड जारी किया गया है।
  • पोस्ट के आधार पर अभ्यर्थी का मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पास होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा 18-42 वर्ष के अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।