Gypsy Challan: शौक पड़ा भारी: जिप्सी को मॉडिफाई कर बनाया थार , 23,000 चालान कटा!

Anita Khatkar
2 Min Read

Gypsy Challan: हरियाणा के कैथल जिले में कुछ युवा अपनी शौक़ीनियों के चलते ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। हाल ही में, एक युवक ने अपनी जिप्सी को मॉडिफाई कर उसे Thar जैसा बना दिया, लेकिन यह शौक़ उसे महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने युवक की गाड़ी का 23,000 रुपये का चालान काटा और गाड़ी को इंपाउंड भी कर लिया।

Gypsy Challan: मॉडिफिकेशन के कारण पड़ा चालान

यह मामला कैथल शहर के एक प्रमुख स्थान, पदमासिटी मॉल के पास का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने युवक की गाड़ी को रोका। युवक ने अपनी जिप्सी में बड़े-बड़े और चौड़े टायर लगाए थे और गाड़ी के आगे-पीछे कुछ शब्द लिखे थे, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थे। पुलिस ने युवक से गाड़ी का कोई दस्तावेज़ नहीं पाय, न तो आरसी, न इंश्योरेंस और न ही प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र। इसके अलावा, गाड़ी में कई अन्य अवैध मॉडिफिकेशन भी थे, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

शौक पड़ा भारी

जब पुलिस ने इस मॉडिफाइड जिप्सी का चालान किया, तो वहां पर लोग जमा हो गए और गाड़ी को देख कर चकित रह गए। कई लोग इसके साथ फोटो खिंचवाने लगे, लेकिन युवक अब पछता रहा है कि उसने अपनी जिप्सी को इस तरह से मॉडिफाई क्यों कराया।

Gypsy Challan: शौक पड़ा भारी: जिप्सी को मॉडिफाई कर बनाया थार , 23,000 चालान कटा!
Gypsy Challan: शौक पड़ा भारी: जिप्सी को मॉडिफाई कर बनाया थार , 23,000 चालान कटा!

आगे की कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड संदिग्ध है और उसकी जांच की जाएगी। इस मामले से यह साफ होता है कि नियमों की अवहेलना करने पर शौक भी भारी पड़ सकते हैं और सुरक्षा एवं कानून के उल्लंघन की कीमत चुकानी ही पड़ती है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।