Haryana Election Update : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की मतदान में भागीदारी की अपील

Parvesh Malik
2 Min Read

Haryana Election Update : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव 1 अक्तूबर 2024 को होने जा रहे हैं। इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वाेपरि होती है और एक-एक वोट का बड़ा महत्व होता है।

श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि सिर्फ फोटो युक्त पहचान पत्र होना ही मतदान का अधिकार नहीं देता, बल्कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज है, वे अपने आईडी दस्तावेज दिखाकर आसानी से मतदान कर सकते हैं।

Haryana Assembly Elections 2024: Chief Electoral Officer appeals to voters to participate in voting
Haryana Assembly Elections 2024: Chief Electoral Officer appeals to voters to participate in voting

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग का लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराना है। इसके लिए मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के ऐप्प भी विकसित किए गए हैं। इन ऐप्स के जरिए मतदाता, उम्मीदवार और राजनीतिक दल चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि हर मतदाता को सरल, सुगम और जल्द से जल्द पोलिंग स्टेशन तक पहुंच मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। अब यह जिम्मेदारी मतदाताओं की है कि वे लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।