Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट बैठक में बजट सत्र को लेकर अहम फैसले, आढ़तियों को 3.10 करोड़ की राहत, पंचायती भूमि पर मिलेगा मालिकाना हक

Sonia kundu
4 Min Read

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कुछ निर्णयों को मंजूरी मिली है, जबकि कुछ फैसलों का अंतिम निर्णय सीएम पर छोड़ा गया है।

आढ़तियों को 3.10 करोड़ रुपये की वन टाइम राहत

सरकार ने रबी खरीद सीजन 2024-25 में आढ़तियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 3.10 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।आढ़तियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह वन टाइम राहत ( brokers one time relief) दी जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ग्राम साझा भूमि अधिनियम में संशोधन

सरकार ने ग्राम साझा भूमि विनियमन अधिनियम, 1961 (Amendment in Village Common Land Act- 1961) में संशोधन को मंजूरी दी है। 20 साल से ज्यादा पुरानी पंचायत भूमि पर बने मकानों को मालिकाना हक दिया जाएगा। 500 वर्ग गज तक की भूमि कलेक्टर रेट पर दी जाएगी।

हरियाणा वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम-2024 को मंजूरी

इस नए अधिनियम (Haryana Wildlife Protection Act-2024) में वन्य जीवों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए परमिट प्राप्त करने के मानदंड तय किए गए हैं।

हरियाणा बजट सेशन पर चर्चा

कैबिनेट बैठक में हरियाणा के बजट सेशन को लेकर चर्चा हुई। बजट सत्र की तारीख तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया गया।

रेल बजट: हरियाणा को 3416 करोड़ रुपये का आवंटन

सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और कहा कि 823 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम पूरा हुआ है। हरियाणा को 3416 करोड़ रुपये का रेल बजट (haryana rail budget 2024) आवंटित किया गया है। राज्य में रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।

केंद्रीय बजट की तारीफ

सीएम सैनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत वाला है । बजट 2024 में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है।  इसमें MSME सेक्टर के लिए लोन गारंटी बढ़ाई गई। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ाई गई। व्यापारियों को टैक्स में राहत देने के लिए सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने (removal of social welfare surcharge) का प्रस्ताव रखा गया।

पीएम धन-धान्य योजना और आयुष्मान भारत का लाभ

पीएम धन-धान्य योजना (PM Dhan-Dhanya Yojana) की शुरुआत की गई, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा में 19-20 लाख लोगों ने लाभ उठाया।मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोग इस योजना से वंचित, जबकि वहां केवल मोहल्ला क्लीनिक में फर्स्ट एड की सुविधा है।

अनिल विज की नाराजगी पर सीएम का बयान

सीएम सैनी ने पहली बार अनिल विज की नाराजगी पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनिल विज नाराज नहीं हैं, हम कैबिनेट बैठक में एक साथ थे। उन्होंने कहा कि विज (anil vij) को अपने विभागों की चिंता करने का पूरा अधिकार है और वह सरकार को सचेत कर सकते हैं।

हरियाणा कैबिनेट बैठक में किसानों, व्यापारियों, रेलवे और बजट से जुड़े अहम फैसले लिए गए। आढ़तियों को 3.10 करोड़ रुपये की राहत, ग्राम पंचायत भूमि के मालिकाना हक को मंजूरी, हरियाणा के लिए रेलवे और केंद्रीय बजट में बड़ा आवंटन, आयुष्मान भारत और किसानों के लिए नई योजनाएं जैसे मुद्दों पर बात हुई।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें