हरियाणा सरकार ने चलाई ये नई योजना, इन बच्चों को हर माह मिलेंगे 4 हजार रुपए

Parvesh Malik
2 Min Read

Haryana Gov. New Scheme : हरियाणा में गरीब वर्ग के बच्चों के लिए हरियाणा सरकार ने एक गुड न्यूज लाई है। राज्य सरकार ने कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे बच्चों के भविष्य को संवारने तथा उनकी परवरिश के लिए स्पॉन्साशिप योजना चलाई है। सीएम नायब सैनी के दिशा निर्देशों पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह योजना बाल कल्याण को ध्यान में रखते हुए आरंभ की जा रही है।

हर माह दिए जाएंगे 4 हजार रु

पाठकों को बता दें कि, इस योजना के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने सूचनाएं देते हुए कहा कि यह योजना उन बच्चों के लिए है, जो एकल अभिभावक यानि केवल अपनी मां के साथ रह रहे हैं या फिर जिनके माता- पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तथा ऐसे बच्चे जिन्हें बाल कल्याण समिति द्वारा “देखरेख एवं संरक्षण” की क्लास में रखा गया है। उन्हें भी इस योजना के मुताबिक 4 हजार रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायक राशि दी जाएगी। यह सहायक राशि जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

इस योजना के पात्र और कौन भर सकता है आवेदन

  • हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने वाले परिवारों के बच्चों को ही इस योजना का फायदा मिलेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की सालाना आमदनी 72 हजार रुपए से अल्प होनी चाहिए, जबकि शहरी क्षेत्र में यह सीमा 96 हजार रुपए तय की गई है।
  • लाभ लेने वाले परिवार में ज्यादात्तर 2 बच्चे हो, जिनकी आयु 18 साल से कम अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले बच्चे जिले के मूल निवासी होना अनिवार्य है।

Web Stories

Share This Article
ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी Nokia के इस रग्ड फोन की 6 वर्ष के बाद वापसी, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये बेहत्तर फिचर