सीईटी परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार का अनोखा लाड : सीएम नायब सैनी ने लड़कियों को दिया होनहार गिफ्ट

Parvesh Malik
3 Min Read

Haryana CET Exam 2025 : 26 व 27 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा 2025 की तैयारी मुख्य रुप से कर ली गई है। वहीं सीईटी के लिए परीक्षार्थी पेपर की तैयारी में लगे हुए है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार शांतिपूर्ण व नकल रहित एग्जाम करवाने की तैयारी कर रहा है। इसी दौरान हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने लड़कियों को बड़ी राहत दी है।

हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में लोगों का मानना है कि सीएम के इस फैसले से लड़कियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सरलता होगी और उनको भीड़-भिड़ाके व सफर करने में सरलता होगी। सीएम सैनी ने प्रेस बयान देते हुए बताया कि दूसरे जिलों व क्षेत्रों में परीक्षा देने वाली लड़कियों के लिए सरकार की तरफ से विशेष परिवहन रोडवेज की व्यवस्था की जाएगी।

यह व्यवस्था करने के लिए परिवहन विभाग को आदेश दे दिए है। जहां पर सभी परीक्षार्थियों के लिए विशेष बस की सुविधा दी जाएगी, वहीं लड़कियों के लिए इन परीक्षा केंद्रों पर जाने वाली विशेष बस की सुविधा दी जाएगी।

 

विशेष बस की तैयारियां

हमारे पाठकों को बता दें कि, सीईटी परीक्षा के लिए ज्यादात्तर परीक्षार्थियों का केंद्र दूसरे जिलों में दिया जाएगा। बरह यह परीक्षा केंद्र उस जिले के साथ लगते जिले में ही होगा। इसलिए सरकार द्वारा सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को अभी से बसों का टाईम शेड्यूल बनाने की आदेश जारी हुए है। हरियाणा सरकार आदेश के मुताबिक रोडवेज बसों के साथ परिवहन समिति की बसों को भी परीक्षार्थियों को दूसरे जिले में लेकर जाने व वापस लेकर आने के लिए लगाया जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा दी हुई सुविधा, परीक्षार्थी उचित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके और उनको रोडवेज की असुविधा नहीं हो। जबकि रोडवेज ने पिछली बार की सीईटी परीक्षा में भी विशेष बस चलाई थी, मगर जिन रुटों पर परेशानी हुई थी, उनको इस बार सुधारने के आदेश भी जारी हुए है। हमारे पाठकों को बता दें की, रोडवेज बसों को 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्ट में चलाया जाएगा। हरियाणा सरकार के मुताबिक पहली शिफ्ट के परीक्षार्थियों के लिए बस सुबह जाएगी और शाम की शिफ्ट के लिए इसके बाद रवाना होगी।

 

 

 

 

 

 

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण