Haryana Hindi News : हरियाणा के मंत्री अनिल विज का मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा बयान, कहा- पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं

Anita Khatkar
2 Min Read

Haryana Hindi News : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है, जबकि खड़गे जी देश को पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं। पाषाण युग में हार-जीत के फैसले पथरों से होते थे, लेकिन खड़गे पीछे जाने की बात कर रहे हैं।

Anil Vij ने यह टिप्पणी मीडिया से बातचीत के दौरान दी, जब उन्होंने खड़गे के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने संविधान दिवस के अवसर पर यह बयान दिया था कि हम EVM नहीं चाहते, हम बैलेट पेपर पर मतदान चाहते हैं। इस बयान पर अनिल विज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि खड़गे का यह बयान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने जैसा है।

हुड्डा पर भी निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा किसानों के दिल्ली जाने की बात का समर्थन किए जाने पर अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ भड़काने और गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन भी जाकर किसानों का हाल नहीं पूछा। ना तो हुड्डा ने किसानों को समझाने की कोशिश की और न ही किसी ने जनता की परेशानियों को सुलझाने की पहल की। अगर हुड्डा वहां जाते और किसानों से मिलते तो शायद यह रास्ता बंद नहीं होता और जनता को तकलीफ नहीं होती।

Haryana Hindi News : हरियाणा के मंत्री अनिल विज का मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा बयान, कहा- पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं
Haryana Hindi News : हरियाणा के मंत्री अनिल विज का मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा बयान, कहा- पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं

किसान नेता डल्लेवाल और पंजाब पुलिस का मामला

इसके अलावा, किसान नेता गुरनाम सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने और सुरजीत सिंह हरदो के भूख हड़ताल पर बैठने के बारे में अनिल विज ने कहा कि यह पंजाब पुलिस का मामला है और उनकी ओर से इसे देखा जा रहा है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी