Haryana Police Transfer List : हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर, कई जिलों के अफसर बदले

Sonia kundu
1 Min Read

Haryana Police Transfer List : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल करते हुए करीब एक दर्जन पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं।

 

ट्रांसफर किए गए पुलिस इंस्पेक्टरों को अपनी मौजूदा ड्यूटी को छोड़कर तुरंत नई पोस्टिंग पर ज्वाइन कर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। ट्रांसफर किए गए पुलिस इंस्पेक्टरों में जगदीश चंद्र को यमुनानगर से पंचकूला लगाया गया है

 

इसके अलावा इंस्पेक्टर मनोज कुमार को पंचकूला से कैथल, इंस्पेक्टर ललित को कुरुक्षेत्र से गुरुग्राम, इंस्पेक्टर संदीप को करनाल से गुरुग्राम, इंस्पेक्टर साहिल कुमार को कमांडों से कैथल, इंस्पेक्टर सुनील कुमार को झज्जर से भिवानी, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को यमुनानगर से पंचकूला, इंस्पेक्टर चंद्रभान को पंचकूला से कैथल, इंस्पेक्टर जगपाल सिंह को पंचकूला से भिवानी भेजा गया है।

 

वहीं इंस्पेक्टर कृष्णा देवी को सोनीपत से गुरुग्राम, इंस्पेक्टर विक्रम को भिवानी से एचएपी और इंस्पेक्टर मुरारी लाल को जींद से भिवानी ट्रांसफर किया गया है। इन सभी को तुरंत प्रभाव से अपने नए स्थान पर रिपोर्टिंग करने की हिदायद भी दी गई है।

 

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर