जींद से जम्मू कटरा माता वैष्णो देवी और हल्द्वानी के लिए रोडवेज बस शुरू, देखें टाईमटेबल

Sonia kundu
3 Min Read

जींद के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी (Jind to jammu haldwani roadways bus) के लिए रोडवेज द्वारा नई रोडवेज सेवा शुरू की गई है। यात्रियों द्वारा की जा रही मांग पर डिपो ने बस चलाने का फैसला लिया है।

जींद से जम्मू कटरा (Jammu katra) के लिए प्रतिदिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर बस चलेगी, जो नरवाना, संगरूर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। जींद से जम्मू कटरा की दूरी लगभग 575 किलोमीटर है। ऐसे में यात्रियों को रोडवेज बस से कटरा जाने के लिए लगभग 750 रुपए किराया देना होगा।

Roadways bus starts from Jind to Jammu Katra Mata Vaishno Devi and Haldwani, see timetable
Roadways bus starts from Jind to Jammu Katra Mata Vaishno Devi and Haldwani, see timetable

यह बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह पांच बजे वाया पानीपत होकर दिल्ली के लिए वापसी करेगी। ऐसे में कटरा से वापसी करते समय यात्रियों को पानीपत से जींद के लिए बस पकड़नी होगी।

 

जम्मू-कटरा बस (Jammu katra bus) चलवाने को लेकर डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिढ़ा भी पैरवी कर चुके हैं और महाप्रबंधक (GM) को इस संबंध में निर्देश दिए थे, जिसके बाद जींद से जम्मू कटरा के लिए बस शुरू की गई है। वहीं हल्द्वानी के लिए सुबह आठ बजकर 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

जीन्द से हल्द्वानी के लिए ये रहेगा बस का टाईमटेबल (jind haldwani)

जींद से हल्द्वानी (Jind to haldwani bus) के लिए बस पानीपत, शामली, मुजफ्फरनगर से काशीपुर होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी, जो लगभग दस घंटे में हल्द्वानी पहुंचेगी। जींद से हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर है और किराया 595 रुपए लगेगा।

हल्द्वानी नाइट स्टे करने के बाद अगले दिन बस सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर पौने छह बजे के बीच जींद के लिए रवाना होगी, जो शाम लगभग साढ़े चार बजे जींद पहुंचेगी। वहीं पिछले दिनों जींद से नेशनल हाईवे 152-डी (national highway) से हाेते हुए चंडीगढ़ के लिए बस शुरू की गई थी, जिसका यात्रियों को लाभ मिल रहा है।

क्या कहते हैं रोडवेज के अधिकारी

जींद से जम्मू कटरा और हल्द्वानी के लिए बस शुरू की गई हैं। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस से काफी सुविधा मिलेगी। वहीं हल्द्वानी जैसे पर्यटन स्थल पर भी यात्री घूमने के लिए जा सकते हैं। डिपो का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।
–राजबीर शामदो, डीआई जींद

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।