हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवदीप सिंह वर्क ने (Haryana Roadways GM transfer) हरियाणा रोडवेज के 7 महाप्रबंधकों के तबादले की लेकर पत्र जारी किया है । इनमें से 6 जीएम रिक्त पद के ऊपर और एक जीएम को अतरिक्त कार्यभार के तहत ट्रांसफर किया है ।
इनके तबादले के साथ ये भी आदेश दिया गया है कि इन्हें तबादले के कारण कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जाएगा । जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज में पलवल के जीएम अजय गर्ग का ट्रांसफर बतौर चंडीगढ़ जीएम का आदेश दिया गया है । अजय गर्ग अब अरविंद शर्मा का स्थान लेंगे ।
इसके अलावा नवनीत सिंह का ट्रांसफर सिरसा से पलवल जीएम के रूप में किया गया है ।
लंबे समय बाद हुई ट्रांसफर लिस्ट जारी
विक्रम कंबोज जो भिवानी से पानीपत बतौर जीएम ट्रांसफर किया गया है । कुलदीप जांगड़ा जो पानीपत में बतौर जीएम हैं उनका ट्रांसफर अब ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मुरथल, सोनीपत किया गया है । दीपक कुंडू जो ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मुरथल,सोनीपत में कार्यरत हैं उनका ट्रांसफर बतौर भिवानी जीएम किया गया है ।
अशोक कौशिक डीटीसी पंचकुला को डीटीसी (टेक्निकल ) से DTC (टेक्निकल) हेडक्वार्टर रिक्त पद के अगेंस्ट किया गया है । अशोक दलाल फतेहबाद जीएम से बतौर सिरसा जीएम अतिरिक्त कार्यभार दिया गया । इस प्रकार कुल 7 अधिकारियों का तबदला तुरंत प्रभाव से करने का आदेश पारित हुआ है ।
यहां देखें लिस्ट (Haryana Roadways GM transfer)
ये खबर भी पढ़ें ; अमित शाह की रैली में ले जानी थी रोडवेज बस, ले गए सालासर, चालक परिचालक टर्मिनेट
Haryana Roadways Bus : अजब-गजब मामला, शाह की रैली में ले जानी थी रोडवेज बस ! सालासर धोक मारने चले गए