Haryana Roadways union protest : हरियाणा में रोहतक, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी, अंबाला डिपो में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने के विरोध में रोडवेज यूनियनें उतर आई हैं। शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 ने जींद बस अड्डे पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
(Haryana roadways union) रोडवेज यूनियन नेताओं ने कहा इलेक्ट्रिक बसों को ठेके पर लेने की बजाय परिवहन विभाग सरकारी बसों की खरीद करे। यूनियन की मांग है कि इन बसों को वाल्वो बसों की तरह परिवहन विभाग में शामिल किया जाए। यूनियन के राज्य महासचिव जयबीर घनघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर, चेयरमैन मुकेश दूहन,कृष्ण रविश, जयपाल चौहान ने कहा कि डिपो में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना से विभाग और जनता को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि इन बसों में सरकारी हिदायतों के अनुसार दी जाने वाली मुफ्त सुविधा, रियायती और हैप्पी कार्ड की सुविधा लागू नहीं होगी।

यूनियन इन बसों को विरोध करती है। इससे पहले जींद डिपो में पहुंची प्रदेश कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित बैठक अध्यक्षता डिपो प्रधान राममेहर रेढू, संचालन नीतीश शर्मा ने किया।
अनूप लाठर (Anoop Lather) ने बताया कि परिवहन विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की मांगों जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 2016 में लगे चालकों को पक्का करवाना, अवकाश में की गई कटौती को दोबारा लागू करवाना, 2002 में लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, रिस्क भरी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर 13वीं सैलरी और रिस्क अलाउंस, टीए/ओवरटाइम से संबंधित अड़चन दूर करवाना समेत दूसरी मांगों का मांग पत्र सरकार व उच्चाधिकारियों के पास भेजा गया है।
वार्ता का निमंत्रण प्राप्त होने पर सभी समस्याओं को सरकार के सामने रखा जाएगा। इसके बाद डिपो स्तर की समस्याओं को यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने जीएम के साथ मिलकर इनका समाधान करवाया गया।
इस मौके पर मनदीप रेढू, जयभगवान, राजेंद्र, सुरेंद्र, जसबीर चहल, राजकुमार, विजेंद्र, नरेंद्र, सुभाष, भीम सिंह, सुनील, राजेश, कप्तान सिंह, बहादुर, सुदीप, युद्धवीर, रामचंद्र, राजेश, भूपेंद्र भी शामिल रहे।