HBSE admission update : जींद : सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही 11वीं कक्षा में दाखिले होंगे। सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नौवीं और 11वीं कक्षा में दाखिले को लेकर पत्र जारी किया गया है। 11वीं कक्षा में एक अप्रैल से प्रोविजनल दाखिले शुरू होंगे।
वहीं सामान्य दाखिले बोर्ड की तरफ से परिणाम घोषित होने के बाद 10 दिनों के अंदर होंगे। उसके बाद अगले 10 दिनों तक संस्थान मुखिया की अनुमति से बिना विलंब शुल्क दाखिले होंगे। इसके बाद भी सीट खाली रहती हैं, जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर बिना विलंब शुल्क दाखिले किए जाएंगे।
उसके बाद दाखिल के लिए सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निदेशक की अनुमति लेनी होगी। वहीं नौवीं कक्षा में सामान्य दाखिले एक से 30 अप्रैल तक होंगे। उसके बाद स्कूल मुखिया की अनुमति से एक मई से लेकर 16 मई तक बिना विलंब शुल्क दाखिले किए जाएंगे। फिर भी अगर सीट खाली रह जाती है, तो संस्थान के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त करते हुए 17 से 31 मई तक बिना विलंब शुल्क दाखिले होंगे।
निदेशालय से आया है दाखिलों को लेकर शेड्यूल
जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने बताया कि सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने नौवीं और 11वीं कक्षा में दाखिले का शेड्यूल जारी किया है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है। एक अप्रैल से 11वीं कक्षा में प्रोविजनल दाखिले किए जाएंगे। 10वीं कक्षा का बोर्ड द्वारा परीक्षा घोषित करने के बाद सामान्य दाखिले किए जाएंगे।