Highway: जींद: हरियाणा के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही NH-352A पर वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते नजर आएंगे। यह हाईवे जीटी रोड (NH-44) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना होते हुए जींद तक जाता है। इस Highway का निर्माण 2 चरणों में किया जा रहा है, जिस पर करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
अप्रैल से रफ्तार भरेगा हाईवे
80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे (jind-sonipat highway) के पहले चरण में गोहाना से जींद तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सोनीपत से गोहाना के बीच का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अप्रैल 2025 से वाहन चालक सोनीपत से जींद तक का सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा कर सकेंगे।
रेलवे लाइन पर बन रहा पुल भी होगा तैयार
सोनीपत शहर से दिल्ली-अंबाला और जींद- सोनीपत रेलवे लाइन गुजरती है। दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर गार्डर रखे जा चुके हैं। अब सिर्फ सोनीपत-जींद रेलवे लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है। यह काम पूरा होते ही पुल बनकर तैयार हो जाएगा और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
इस Highway के बनने से यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।