hrkn: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम (Hkrn) को भंग किए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि निगम का संचालन पहले से भी बेहतर तरीके से जारी रहेगा। मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने आदेश जारी कर एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती हुए एसएसटी अध्यापकों की सेवाओं को सुरक्षित करने का फैसला किया है, ताकि शिक्षा व्यवस्था में कोई रुकावट न आए।
hrkn: जारी रहेंगी HKRN भर्तियाँ, सुरक्षित रहेंगी नौकरियाँ
सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि Hkrn के माध्यम से भर्ती हुए अध्यापकों की नौकरी को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। राज्य में खाली पदों पर जल्द ही नई भर्तियां शुरू की जाएंगी, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
hrkn: चुनावी घोषणा और सोशल मीडिया अफवाहों पर सरकार का रुख
विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने घोषणा की थी कि अगर वह सत्ता में आई, तो hkrn को भंग कर दिया जाएगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा उठी कि hkrn से जुड़े कर्मचारियों की नौकरी समाप्त की जा सकती है। हालांकि, प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी प्रदान कर दी है, और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में बयान देते हुए आश्वासन दिया कि किसी कर्मचारी की नौकरी को कोई खतरा नहीं है।
HKRN कर्मियों का नियमित भर्ती में चयन
हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के 24,000 पदों पर चयन सूची जारी की, जिसमें HKRN से जुड़े कर्मचारियों का भी चयन हुआ है। HKRN CEO ने इस संबंध में विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि चयनित कर्मचारियों के त्यागपत्र और ज्वाइनिंग की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जाए, ताकि उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र और उनके अंतिम दिन तक का वेतन भी मिल सके।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक का निर्देश
इस बीच, हरियाणा के मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि HKRN के माध्यम से लगे एसएसटी अध्यापकों की सेवाएं जारी रहेंगी। इस कदम का उद्देश्य राज्य की शिक्षा प्रणाली में स्थायित्व बनाए रखना है।