Hrkn Ayushman card : हरियाणा कौशल निगम कर्मियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू, परिवार को भी मिलेगा लाभ

Sonia kundu
1 Min Read

Hrkn Ayushman card: चंडीगढ़: आयुष्मान भारत चिरायु विस्तार योजना के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कार्ड जनरेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के लाभार्थियों की जानकारी आयुष्मान भारत के लाभार्थी पहचान प्रणाली (BIS) पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है।

आयुष्मान भारत-HHPA के आदेश

HKRNL के कर्मचारियों और उनके परिवारों का डेटा BIS पोर्टल पर उपलब्ध है। HKRNL के सभी पात्र कर्मचारी और उनके परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल के माध्यम से अपना कार्ड जनरेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए वे https://beneficiary.nha.gov.in/ लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

किसी भी समस्या पर संपर्क करें

अगर कार्ड जनरेट करने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो HKRNL के कर्मचारी विभिन्न सरकारी अस्पतालों और पैनल में शामिल अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्रों से संपर्क कर सकते हैं। आयुष्मान मित्र कर्मचारियों को योजना से जुड़े सभी आवश्यक सहयोग और जानकारी प्रदान करेंगे।

HKRNL के सभी संबंधित कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें और योजना का लाभ उठाएं।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी