हरियाणा में जींद-सोनीपत रेलवे लाइन पर इस साल दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें Hydrogen train की खासियत

Sonia kundu
2 Min Read

हरियाणा वासियों को इस साल 2025 में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen train)  की सौगात मिलेगी। ये हाइड्रोजन ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच चलेगी और प्रतिदिन करीब 90 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। प्रदूषण रहित यह ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

 

करीब 10 कोच वाली इस ट्रेन (Hydrogen train) के लिए जींद में 3000 किलो हाइड्रोजन स्टोर के लिए प्लांट बनाया गया है। मार्च तक इस ट्रेन का ट्रायल रन करवाया जाना प्रस्तावित बताया जा रहा है। फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी और चीन के बाद भारत दुनिया का 5वां देश बनेगा जहां हाइड्रोजन ट्रेन संचालित होगी।

Hydrogen train trial : जींद-सोनीपत के बीच लिया जाएगा ट्रायल

जींद जंक्शन पर बन रहे हाइड्रोजन प्लांट का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लगभग दो माह में 20 प्रतिशत कार्य भी पूरा हो जाएगा।

Country's first hydrogen train will run on Jind-Sonipat railway line in Haryana this year, know its specialty
Country’s first hydrogen train will run on Jind-Sonipat railway line in Haryana this year

उसके बाद जींद-सोनीपत के बीच ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद हाइड्रोजन गैस से ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन वंदेभारत की तरह दिखाई देगी। इन ट्रेन में सफर प्रदूषण रहित होगा।

Eco Friendly होगी हाइड्रोजन ट्रेन

गौर है कि रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से 2 हजार मीटर एरिया में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण चल रहा है। हाइड्रोजन गैस से चलने वाले ईंजन धुएं की बजाय भाप और पानी छोड़ेंगे, इसलिए इसमें धुआं नहीं निकलेगा।

इसकी रफ्तार और यात्रियों को ले जाने की क्षमता भी डीजल ट्रेन के बराबर होगी। यह ट्रेनें एक किलो हाइड्रोजन करीब साढ़े चार लीटर डीजल के बराबर माइलेज देंगी। वहीं, इन ट्रेनों का रखरखाव भी सस्ता होगा।

इलेक्ट्रिक की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेनें 10 गुना अधिक दूरी तय कर सकती हैं। ट्रेन 360 किलोग्राम हाइड्रोजन में 180 किमी. का सफर तय करेगी। ट्रेन में दो पावर प्लांट होंगे। वहीं, ट्रेनों में आवाज नहीं होगी, इसलिए इनमें यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे।

Web Stories

Share This Article
दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ जानते हैं क्या आप शराब शरीर के किस अंग में सबसे ज्यादा समय तक रहती हैं? मुगल हरम में अय्याशी के लिए थे ये 5 इंतजाम PF निकालने के लिए मिलेगा अलग से ATM Card, जानें कैसे करेगा ये कार्ड काम ये है दुनिया की सबसे महंगी रम