Indian Railway Updates: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 16 ट्रेनों में बढ़े 30 अस्थाई डब्बे, देखिए लिस्ट

Anita Khatkar
4 Min Read

Indian Railway Updates: नई दिल्ली: शीतकालीन अवकाश के दौरान बढ़ती भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 प्रमुख ट्रेनों में 30 अस्थाई डब्बों की बढ़ोतरी की है। यह निर्णय यात्रियों को और अधिक आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए लिया गया है। आइए, जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में जिनमें अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी की गई है:

1. गाड़ी संख्या 12065/12066 (अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी)
2 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

2. गाड़ी संख्या 14735/14736 (श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस)
1 से 31 दिसंबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी।

3. गाड़ी संख्या 20409/20410 (दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट)

2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

4. गाड़ी संख्या 19613/19612 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर)
अजमेर से 2 से 30 दिसंबर तक और अमृतसर से 3 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

5. गाड़ी संख्या 14888/14887 (बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर)

बाडमेर से 1 से 31 दिसंबर तक और ऋषिकेश से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

6. गाड़ी संख्या 14714/14713 (दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय)
4 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

7. गाड़ी संख्या 20473/20474 (दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय)
दिल्ली सराय से 1 से 31 दिसंबर तक और उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी और 1 थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी।

8. गाड़ी संख्या 12482/12481 (श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस)
श्रीगंगानगर से 1 से 31 दिसंबर तक और दिल्ली से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी।

9. गाड़ी संख्या 14731/14732 (दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस)
दिल्ली से 1 से 31 दिसंबर तक और बठिंडा से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी।

10. गाड़ी संख्या 12985/12986 (जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर)
1 से 31 दिसंबर तक 1 एक्सीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

11. गाड़ी संख्या 14717/14718 (बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर)
बीकानेर से 2 से 30 दिसंबर तक और हरिद्वार से 3 से 31 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

12. गाड़ी संख्या 14816/14815 (ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश)
ऋषिकेश से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक और श्रीगंगानगर से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

13. गाड़ी संख्या 22464/22463 (बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर)
बीकानेर से 3 से 29 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 6 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

14. गाड़ी संख्या 12065/12066 (अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी)
2 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

15. गाड़ी संख्या 19613/19612 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर)
अजमेर से 2 से 30 दिसंबर तक और अमृतसर से 3 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

Indian Railway Updates: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 16 ट्रेनों में बढ़े 30 अस्थाई डब्बे, देखिए लिस्ट
Indian Railway Updates: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 16 ट्रेनों में बढ़े 30 अस्थाई डब्बे, देखिए लिस्ट

16. गाड़ी संख्या 12463/12464 (दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय)
दिल्ली सराय से 4 से 25 दिसंबर तक और जोधपुर से 5 से 26 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी।

इन अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी से शीतकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा पहले से अधिक आरामदायक होगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।