पंजाब को बड़ा तोहफा: नितिन गडकरी ने नए Highway को दी मंजूरी; 1 घंटे 40 मिनट की यात्रा अब सिर्फ 20 मिनट में!

Anita Khatkar
1 Min Read

Highway: पठानकोट: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पठानकोट लिंक रोड के निर्माण के लिए 666.81 करोड़ रुपये की मंजूरी का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की। यह 12.34 किलोमीटर लंबा 4/6-लेन ग्रीनफील्ड लिंक रोड NH-44 पर स्थित तलवाड़ा जट्टां गांव को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर गोबिंदसर गांव से जोड़ेगा।

पठानकोट लिंक रोड की खासियत

यह लिंक रोड जम्मू-कश्मीर में NH-44 (दिल्ली-श्रीनगर), NH-54 (अमृतसर-पठानकोट) और निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (पैकेज 14) के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्टर का काम करेगा।यह प्रोजेक्ट पठानकोट शहर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या का समाधान करेगा। जम्मू-कश्मीर जाने वाले NH-44 के ट्रैफिक के लिए यह सीधा रूट बनेगा। NH-44 के मौजूदा रूट को 53 किमी से घटाकर 37 किमी कर दिया जाएगा।
यात्रा का समय 1 घंटा 40 मिनट से घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा।

यह परियोजना न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगी।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर