EPFO UAN: नई दिल्ली, भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब कर्मचारियों को अपने UAN और बैंक खाता को 15 दिसंबर तक आधार से लिंक करना होगा। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, लेकिन काफी कर्मचारी इसे समय पर पूरा नहीं कर सके थे। इसलिए EPFO ने एक और मौका प्रदान किया है।
EPFO का कहना है कि यदि कर्मचारी अपना UAN और आधार लिंक करते हैं, तो वे रोजगार से संबंधित प्रोत्साहन (EPFO ELI) योजना का लाभ उठा सकेंगे। संगठन ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना विवरण अपडेट कर लें।
UAN को चालू करने की प्रक्रिया:
1. सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/) पर जाएं।
2. ‘महत्वपूर्ण लिंक’ के भीतर Active UAN लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4. यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो।
5. अब, अपना UAN और बैंक खाता अपडेट करें, क्योंकि योजना का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) तभी संभव हो सकेगा जब UAN NUMBER, आधार और बैंक खाता सभी सही विवरण के साथ जुड़े होंगे।
6. इसके बाद, आधार OTP सत्यापन के लिए सहमति दें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें।
7. OTP दर्ज करने के बाद, सक्रियता (एक्टिवेशन) प्रक्रिया पूरी करें। सफल सक्रियता के बाद, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।
NOTE: इस समय केवल चालू वित्त वर्ष में नौकरी में आए कर्मचारियों से EPFO में जानकारी अपडेट कराई जा रही है। अगले चरण में पुराने कर्मचारियों को भी अपना विवरण अपडेट करना होगा।