ITBP Constable (Pioneer) : ITBP कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024: 202 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,यहां से करें डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन

ITBP Constable (Pioneer) : इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने 2024 के लिए कांस्टेबल (पायनियर) के 202 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कांस्टेबल (कारपेंटर), कांस्टेबल (प्लंबर), कांस्टेबल (मेसन) और कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) के पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

घटना तिथि
आवेदन की शुरुआत 12 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
PET & PST परीक्षा की तिथि जल्द उपलब्ध होगी
लिखित परीक्षा की तिथि जल्द उपलब्ध होगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जल्द उपलब्ध होगी

 

आवेदन शुल्क:

श्रेणी शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस ₹100/-
एससी / एसटी / ईएसएम ₹0/-
सभी महिला उम्मीदवार ₹0/-

आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2024: Application process starts for 202 posts, apply directly online from here
ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2024: Application process starts for 202 posts, apply directly online from here

 

आयु सीमा :

उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 10 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी, यानी उम्मीदवार का जन्म 11 सितंबर 2001 से 10 सितंबर 2006 के बीच होना चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

 

 चयन प्रक्रिया:

इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा:

1. PET & PST टेस्ट: शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षण।

2. लिखित परीक्षा: योग्य उम्मीदवारों के लिए।

3. ट्रेड टेस्ट: संबंधित ट्रेड में कौशल की जांच।

4. दस्तावेज़ सत्यापन: शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों की जांच।

5. चिकित्सा परीक्षा: उम्मीदवार की स्वास्थ्य स्थिति की जांच।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2024: Application process starts for 202 posts, apply directly online from here
ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2024: Application process starts for 202 posts, apply directly online from here

 

पदों के अनुसार योग्यता:

पद का नाम योग्यता
कांस्टेबल (कारपेंटर) 10वीं पास, ITI कारपेंटर ट्रेड
कांस्टेबल (प्लंबर) 10वीं पास, ITI प्लंबर ट्रेड
कांस्टेबल (मेसन) 10वींन ट्रेड पास, ITI मेस
कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) 10वीं पास, ITI इलेक्ट्रीशियन ट्रेड

 

कुल पद: 202

पद का नाम कुल पद
कांस्टेबल (कारपेंटर) 71
कांस्टेबल (प्लंबर) 52
कांस्टेबल (मेसन) 64
कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) 15

 

 

श्रेणी और जेंडर के अनुसार रिक्तियाँ:

पद का नाम जेंडर यूआर ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल
कांस्टेबल (कारपेंटर) पुरुष 31 14 10 04 02 61
,,    ,,     ,,      ,, महिला 05 02 02 01 00 10
कांस्टेबल (प्लंबर) पुरुष 22 10 08 03 01 44
,,    ,,     ,,     ,, महिला 04 02 01 01 00 08
कांस्टेबल (मेसन) पुरुष 27 12 10 03 02 54
,,    ,,    ,,     ,, महिला 05 02 02 01 00 10
कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) पुरुष 07 03 03 01 00 14
,,     ,,     ,,    ,, महिला 01 00 00 00 00 01

 

ITBP 202 Constable (Pioneer) Online Form 2024 के लिए यहां से करें डायरेक्ट आवेदन 👇

https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php यह ITBP कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वे पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *