Jind : जींद में कॉलेज की छात्रा ने निगला जहर, सहेलियां पहुंची अस्पताल लेकर, PGI रेफर

Sonia kundu
2 Min Read

Jind college girl poison : जींद जिले के एक कॉलेज में शनिवार दोपहर को एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे छात्रा की तबियत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में जींद के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार शहर के एक शिक्षण संस्थान की छात्राएं निजी वाहन में एक छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंची। छात्राओं ने अस्पताल में चिकित्सक को बताया कि जहरीला पदार्थ निगल लिया है। वह छात्रा की सहपाठी हैं।

दोपहर को उसे उल्टियां आ रही थी तो उसने पूछ किया कि क्या हुआ तो उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। छात्रा उचाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और वह बीए फाइनल में पढ़ती है। हालांकि अभी तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई और किसी पर आरोप-प्रत्यारोप भी नहीं लगाए गए हैं।

छात्रा की गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) रेफर किया गया है। शहर थाना पुलिस प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षण संस्थान में युवती द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के मामले की उनके पास कोई सूचना नहीं है। यदि कोई शिकायत या सूचना आती है तो उसके बाद मामले का संज्ञान लिया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण