Jind crime : जींद में चोर गिरोह के 3 आरोपी काबू, 5 वारदातों का खुलासा

Sonia kundu
3 Min Read

Jind crime : पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश कुमार द्वारा जिले में चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए सभी क्राईम यूनिट व थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिनकी पालना करते हुए चौकी मंडी जुलाना के अंतर्गत एक वार्ड नम्बर 3 में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। चौकी इंचार्ज मोनिका के नेतृत्व में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्की, दीपक उर्फ बिल्लु, संजय वासी वार्ड नम्बर 4 जुलाना के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज एसआई मोनिका देवी ने बताया कि दिनांक 11.01.2025 को चौकी मंडी जुलाना में मुकेश शर्मा वासी खरक कलां (भिवानी) हाल निवासी वार्ड नंबर 3 जुलाना ने एक शिकायत दी थी। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 07.01.2025 को अपने परिवार सहित अपने गांव खरक कलां भिवानी गया हुआ था।

11 जनवरी को उसे सूचना मिली कि आपके यहां चोरी हुई है। सूचना पाकर जब वह वापिस आया तो उसने देखा कि रात को घर में चोरी हुई है व सामान बिखरा पडा है। अलमारियां खुली है व ताले टूटे हुए हैं। चोर घर से 40 हजार रुपये नकद 3 जोड़ी चांदी की पाजेब 5 चांदी के सिक्के व 3 चांदी की अंगूठी चोरी करके ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना जुलाना में मामला दर्ज किया गया।

Jind crime: Jind thief gang, 3 accused arrested, 5 incidents revealed
Jind crime: Jind thief gang, 3 accused arrested, 5 incidents revealed

मामले की जांच के दौरान जुलाना मंडी चौकी को सफलता हाथ लगी है पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए एक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिस दौरान आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है पूछताछ में आरोपियों ने 5 चोरी की वारदात कबूल की हैं।

 

  • इसके अलावा आरोपियों ने मई माह 2024 में रात के समय दुर्गा मंदिर वाली गली में प्रदीप सुनार के घर से सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की थी।
  • नवम्बर माह 2024 में रात के समय आरडी स्कूल के पास एक बंद मकान में ताला तोड़कर एक गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सोने का आइटम व नगदी चोरी की थी।
  •  नवम्बर माह 2024 में गांव शादीपुर जुलाना से एक मकान का ताला तोड़कर मकान में रात में प्रवेश करके नकदी व चांदी के सिक्के चोरी किए थे।
  • आरोपियों ने रात के समय मुरथल व खरखौदा में रात के समय घर में चोरी की थी।
  • इसके अलावा उन्होंने जुलाना में अन्य स्थानों पर चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन मकान में कुछ नहीं मिला। तीनों आरोपियों को आज पुनः अदालत में पेश करके उन्हें जिला जेल जीन्द भेज दिया है।

Web Stories

Share This Article
भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स