Jind Railly : जींद जिला इंकलाबी जिला, इस जिले को जो मिलना चाहिए था, वो मिल नहीं पाया : कुमारी सैलजा

Jind Railly : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, उत्तराखंडा की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हर रोज जहां भी हम जाते हैं लोगों का प्यार और भीड़ उमड़ती है। जींद जिला इंकलाबी जिला है, इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया। जींद जिला भेदभाव का शिकार हुआ है। अब दस सालों में बीजेपी की सरकार में जो वीरान माटी जींद की हुई है वैसे पहले कभी नहीं हुई। वे रविवार को जींद में रैली को संबोधित कर रही थी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा को दस साल का लेखा जोखा देना होगा। अब वक्त आ गया है बीजेपी से दस साल का हिसाब मांगने का। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जब राज्यसभा में हरियाणा की आवाज उठाते हैं तो बीजेपी के पास जवाब नहीं होता। उन्होंने कहा कि किसान के साथ भेदभाव हुआ है। जवाब जो बीजेपी को देना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई। एमएसपी के वादे कर रही है बीजेपी पर बताए तो सही एमएसपी के लिए क्या कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित, कर्मचारी, पिछड़ा, किसान, महिला, व्यापारी सभी वर्गों के साथ बीजेपी सरकार कैसा बर्ताव करती आई है ये हम सब ने देखा है। इसीलिए सभी वर्गों में बीजेपी के प्रति रोष है और इसका बदला जनता आगामी एक अक्टूबर को वोट की चोट से लेगी।

Jind district is revolutionary district, what it should have got, this district could not get: Kumari Selja
Jind district is revolutionary district, what it should have got, this district could not get: Kumari Selja

 

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज बीजेपी की जनविरोधी सोच के चलते 36 बिरादरी में हाहाकार मची हुई है। उन्होंने कहा कि वजीफे बंद कर दिए हैं ताकि बच्चे पढ़ न सकें। नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं। युवाओं को रोजगार के लिए विदेशों में जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी अपने हकों के लिए आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब ऐसी सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद हम आपके हितों की रक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अपराध इतना बढ़ गया है कि कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। हम लोगों को सुरक्षित माहौल देंगे। लोगों की खुशहाली के लिए संघर्ष शुरू किया और इस लड़ाई को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्यार और मोहब्बत व विकास के नारे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम यात्रा निकाल रहे हैं। लोगों को जनविरोधी सरकार से मुक्ति दिलाकर उनके हकों की रक्षा करेंगे।

Jind district is revolutionary district, what it should have got, this district could not get: Kumari Selja
Jind district is revolutionary district, what it should have got, this district could not get: Kumari Selja

 

इससे पूर्व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी व खड़गे जी कुछ ही दिनों में जींद से ही हरियाणा में सत्ता के परिवर्तन की जंग को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जींद के साथ विकास में भेदभाव हुआ है। विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। सरकारी नौकरियों के पेपर बिक रहे हैं इसलिए युवाओं को अपना भविष्य उज्जवल नजर नहीं आ रहा और वे विदेशों में जा रहे हैं। बीजेपी सरकार किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करती आ रही है।

महिला खिलाड़ियों के साथ जो हुआ सब ने देखा। व्यापारियों से जजिया कर की तरह बसूली की जा रही है। सूरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया है कि कोई भी वर्ग सुखी नहीं। ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट की चोट से बदला लेना होगा। इस अवसर पर रघुवीर भारद्वाज, विधायक रेणुबाला, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक सतिंद्र राणा, पूर्व विधायक रामभज लोदर, सुधा भारद्वाज, अंशुल सिंगला, विद्या रानी सहित अनेक नेता उपस्थित थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *