Jind : जींद में 16.45 लाख का फ्रॉड करने का आरोपी काबू, फेसबुक पर एड देख किया था क्लिक

Sonia kundu
2 Min Read

Jind fraud : हरियाणा के जींद जिले में एक युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 16 लाख 45 हजार रुपए का फ्रॉड करने के आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के देवता गांव के चेतराम मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और आरोपी ने वारदात कबूल की तो साथ ही फ्रॉड की गई राशि में से एक लाख रुपए भी बरामद कर लिए।

गौरतलब है कि 3 जनवरी को नरवाना के पटेल नगर निवासी अनुपम ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने फेसबुक पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के एड को देखा था। एड देख कर क्लिक किया तो वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया। इस ग्रुप में एडमिन द्वारा मुनाफे के मैसेज किए जा रहे थे, इससे वह भी झांसे में आ गया। 27 नवंबर को उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया और उससे आईडी मांगी। उसने आधार कार्ड और फोटो भेजा, जिसके बाद उसका खाता खोल दिया गया।

Jind Fraud: Jind Online Trading Jhans Fraud accused cybercrime police
Jind Fraud: Jind Online Trading Jhans Fraud accused cybercrime police

शुरूआत में आरोपियों ने पांच हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर उससे रुपए डलवाते रहे और कहते कि रुपए बढ़कर मिलेंगे।आरोपियों के दिए अलग अलग बैंक खातों में उसने 16 लाख 45 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद राशि निकालनी चाही तो उसे और रुपए जमा करवाने के लिए कहा, इस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इसमें राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चेतराम का नाम सामने आया। पुलिस ने चेतराम को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और उसके कब्जे से एक लाख रुपए बरामद कर लिए। मामले में कुछ और आरोपियों के नाम भी हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी है।

 

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें