Jind liquor auction : शराब ठेकों की नीलामी : ये है जींद जिले का सबसे महंगा शराब ठेका, 6.82 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम

12 जून से शुरू होगा शराब ठेकों का नया सैशन

Sonia kundu
5 Min Read

Jind liquor auction : जींद : डीआरडीए हाल में शनिवार देर शाम तक 2024-25 के सत्र के लिए ई-टेंडरिंग के जरिये 25 जोन के शराब ठेकों की नीलामी हुई। इसमें सबसे महंगा पटियाला चौक शराब ठेका 6.82 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। आबकारी विभाग को रिजर्व प्राइज से सात प्रतिशत ज्यादा का रेवेन्यू मिला है। विभाग द्वारा 25 जोन के शराब ठेकों का रिजर्व प्राइज 86.97 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था लेकिन ये ठेके 93.19 करोड़ रुपये में नीलाम हुए। 12 जून से शराब ठेकों का नया सत्र शुरू होगा।

 

शराब ठेकों की नीलामी के दौरान जिला उपायुक्त की तरफ से जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार शामिल हुए तो विभाग की तरफ से डीईटीसी विजय कौशिक, एईटीओ जयवीन शर्मा, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट अजमेर घनघस और जिले भर के शराब ठेकेदार मौजूद रहे। जिले में शराब ठेकों के 50 जोन हैं, जिनमें से 25 जोन की नीलामी हो गई है तो बाकी शराब ठेकों की नीलामी भी मंगलवार या बुधवार को होने की संभावना है। यूं तो हर साल 31 मार्च को शराब ठेकों का कार्यकाल समाप्त होता था और एक अप्रैल से नए शराब ठेके शुरू हो जाते थे।

 

Jind liquor auction, the most expensive liquor contract in Jind district, auctioned for Rs 6.82 crore.
Jind liquor auction, the most expensive liquor contract in Jind district, auctioned for Rs 6.82 crore.

कोरोना काल में करीब डेढ़ माह तक शराब ठेके भी बंद रहे तो तत्कालीन डिप्टी सीएम और आबकारी विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने ठेकेदारों को सवा माह का अतिरिक्त समय देते हुए 11 जून तक शराब ठेकेदारों को समय दिया। इसके बाद हर वर्ष 11 जून तक ही शराब ठेकों का कार्यकाल चलता आ रहा है। 12 जून को नए शराब ठेकों को शुरू करने से पहले अब नीलामी प्रक्रिया चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विभाग को निर्धारित से ज्यादा रेवेन्यू मिलने के आसार हैं।

 

Jind liquor auction : रिजर्व प्राइज से 7 प्रतिशत ज्यादा बढ़ौतरी पर बिके 25 जोन के शराब ठेके

इतने रुपये में नीलाम हुआ इस जोन का शराब ठेका
जोन और जगह का नाम -रिजर्व प्राइज -नीलाम हुआ
7- पटियाला चौक -6.66 करोड़ रुपये -6.82 करोड़ रुपये
11-भिवानी रोड बाईपास -4.53 -4.77
12-किनाना बिशनपुरा -2.98 -3.12
14-मनोहरपुर निर्जन -5.28 -5.41
18-फरैण फाटक नरवाना -2.99 -3.05
19-नरवाना बस स्टैंड -5.84 -6.11
23-दनौदा खुर्द -4.08 -4.16
24-बेलरखां-भाणा -1.81 -2.03
25-ढाकल डूमरखां -2.95 -3.08
30-काब्रच्छा पालवां -1.76 -2.25
32-अलेवा पेगां -3.08 -3.35

 

35-खानसर चौक सफीदों -3.26 -4.08
36-सफीदाें बस स्टैंड -3.70 -4.12
37-रेलवे स्टेशन सफीदों -2.60 -2.81
38-डिडवाड़ा-अंटा -1.99 -2.49
40-पाजू, मुआना सिंघाना -4.25 -4.86
41-भूरायण बिटानी -3.94 -4.61
42-गांगोली भंभेवा -3.16 -3.56
43-सिवानामाल -2.10 -2.25

 

46-जुलाना मालवी फाटक -2.66 -2.66
47-खरैंटी करेला -3.43 -3.55
48-मालवी किलाजफरगढ़ -2.85 -2.86
49-लिजवाना कलां करसोला -3.48 -3.48
50-गतौली, शामलो कलां -4.40 -4.52
नोट : राशि करोड़ रुपयों में हैं।
————-
45-जुलाना बस स्टैंड -30.82 लाख -30.85 लाख

 

जींद शहर के शराब ठेकों समेत 25 जोन की नहीं हुई नीलामी
जिले में जोन की नीलामी नहीं हो पाई है। इनमें नए बस अड्डे के सामने का शराब ठेका, पुराने बस अड्डे के पास का शराब ठेका, सफीदों रोड बाईपास, कुंदन सिनेमा जींद, नई सब्जी मंडी, बैंड मार्केट जींद, रेलवे रोड जींद, देवीलाल चौक, रोहतक रोड बाईपास नई अनाज मंडी, नरवाना में टोहाना रोड, नरवाना रेलवे रोड, उचाना मंडी, उचाना लितानी रोड फाटक के पास शराब ठेके की नीलामी नहीं हो पाई है।

वर्जन…
पारदर्शी तरीके से हुई नीलामी : विजय कौशिक
डीईटीसी विजय कौशिक ने कहा कि डीआरडीए हाल के सभागार में पारदर्शी तरीके से शराब ठेकों की नीलामी करवाई गई। इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। जिले भर के शराब ठेकेदारों ने नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया। बाकी बचे शराब ठेकों की नीलामी भी जल्द ही करवाई जाएगी।

 

ये खबर भी पढ़े  

Liquor ban in jind : जींद जिले में 3 गांवों में शराबबंदी, 8 ग्राम पंचायतों ने भेजा था प्रस्ताव, 5 के प्रस्ताव रिजेक्ट

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।