Jind lok adalat : जींद ; जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायिक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव मैडम मोनिका, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जींद द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत में कुल 16212 मामले रखे गए। इनमें से 12767 मामलों का मौके पर ही निपटान किया गया। इसमें तीन करोड़ 66 लाख 20 हजार 369 रुपये की राशि का सेटलमेंट किया गया। लोक अदालत में कई तरह के मामले रखे गए।
Jind Lok adalat:मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैडम मोनिका ने यह जानकारी देते हुए कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है।
Jind Lok adalat:उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को लोक अदालत को सुचारू रूप से संचालन के लिए धन्यवाद किया । इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्य की सराहना की।
Jind Lok adalat:लोक अदालत कार्यक्रम की देखरेख जिला एवं सत्र न्यायधीश कम चेयरमैन यशवीर सिंह राठौर ने की और बैंच में नेहा नौहरिया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जींद, फैमिली कोर्ट की प्रिंसीपल जज मैडम शिफा करण सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मैडम जसबीर, प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पारिंद्र सिंह, नरवाना से अतिरिक्त सिविल जज संदीप कुमार, सफीदों से अतिरिक्त सिविल जज अमनदीप नैन शामिल रहे।
Jind Lok adalat:मैडम मोनिका ने बताया कि लोक अदालत में मोटर व्हीकल दुर्घटना से संबंधित 11 मामले, हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित 22 केस, चैक बाउंस से संबंधित 219 केस, दीवानी मामलों से संबंधित 254 केस, आपराधिक मामलों से संबंधित 1432 केस, बैंक लोन से संबंधित चार, प्री-लिटिगेटिव बैंक लोन से संबंधित 80 मामलों का निपटान किया गया। लोक अदालत में आए 16212 मामलों में से 12767 मामलों का निपटान किया गया और सेटलमेंट की राशि 36620369 रुपये रही।