Jind Medical college : 560 करोड़ से बनने वाले जींद मेडिकल कालेज निर्माण की समयावधि दिसंबर तक बढ़ी, इस माह से शुरू होगी ओपीडी

एम्स की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

Sonia kundu
3 Min Read

जींद में शहर के साथ लगते हैबतपुर गांव में मेडिकल कालेज (Jind Medical college) बन रहा है। जिसका पहले चरण का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। जून में पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा होना था। बजट में देरी व अन्य कारणों से निर्धारित समयावधि में पहले चरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। जिसके चलते पहले चरण के निर्माण पूरा करने की समयावधि अब दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

 

वहीं ओपीडी के लिए भवन अगस्त तक पूरा हो जाएगा। जिससे जल्द ही मेडिकल कालेज में लोगों स्वास्थ्य सेवाएं इसी साल मिलनी शुरू हो जाएंगी। वहीं मेडिकल की पढ़ाई के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बता दें कि जींद मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की थी। मेडिकल कालेज के लिए हैबतपुर गांव की ग्राम पंचायत ने 24 एकड़ जमीन सरकार को दी।

 

Construction of Jind Medical College, OPD to start in August
Construction of Jind Medical College

जमीन की प्रक्रिया व अन्य तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद साल 2020 में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ। मेडिकल कालेज का 19 मंजिला भवन बनाया गया है। पहले चरण का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश सरकार का प्रयास मेडिकल कालेज में ओपीडी शुरू करवाना है। मेडिकल कालेज में स्टाफ की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

 

प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेज जींद, भिवानी और महेंद्रगढ़ के लिए डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट, डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट, डीन एकेडमी अफेयर्स, डायरेक्टर प्रोफेसर, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, इमरजेंसी मेडिकल आफिसर, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, महिला मेडिकल आफिसर, प्रशासनिक ब्रांच के लिए लैब और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए पिछले साल आवेदन भी मांगे थे।

हैबतपुर के पास  Jind Medical College में 750 बेड का होगा अस्पताल

560 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम चरण में मेडिकल कालेज में 19 बड़े ब्लाक बन रहे हैं। जिसमें टीचिंग ब्लाक, 750 बेड का अस्पताल, ब्लड बैंक, पैथ लैब, रेडियोग्राफी ब्लाक, ओपीडी ब्लाक, हास्टल, जूनियर व सीनियर रेजिडेंट, नर्सिंग कालेज, निदेशक निवास, गेस्ट हाउस व शापिंग सेंटर, पावर सब-स्टेशन, पुलिस स्टेशन, वेस्ट मैनेजमेंट बिल्डिंग, शव गृह, पुलिस थाना, सब स्टेशन, खेल परिसर शामिल हैं।

एम्स की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजस डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआरडीसी) के डीजीएम शंशाक कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज के प्रथम चरण का कार्य दिसंबर तक पूरा होगा। ओपीडी भवन अगस्त तक तैयार हो जाएगा। एम्स की तर्ज पर मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है। जिसमें आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। जींद के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी यहां बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

 

ये खबर भी पढ़ें : 

Marketing board roads : जींद में 38 सड़कों की होगी स्पेशल रिपेयरिंग, बढ़ाई जाएगी चौड़ाई, 25 करोड़ मंजूर

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।