हरियाणा के जींद की अर्बन एस्टेट कालोनी में उस समय लोगों में दहशत फैल गई, जब गली खड़े बिजली के पोल पर लगे मीटर जलने लगे और इनसे धमाके की आवाज आने लगी। लोग घरों से निकले और गली में एकत्रित हो गए। एक के बाद एक मीटर जलते देख और आग फैलते देख फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड की बाइक आई और आग पर काबू पाया गया।
बिजली निगम को आशंका है कि मीटर से (Meter tempring) छेड़छाड़ की गई है और तभी आग लगी है। बिजली निगम के एक्सईएन ने मीटर टेंपरिंग के मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जेई को दे दिए हैं। कालोनी में लोगों का ये भी कहना है कि इस पोल पर लगे एक मीटर का बिजली बिल 70 हजार से ज्यादा हो गया था और उसी मीटर से छेड़छाड़ में यह आग लगी है।
घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि अर्बन एस्टेट कालोनी (Urban estate Jind) में गली में पोल पर लगे बिजली मीटर के साथ एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी। इस पोल पर 12 से 13 घरों के मीटर लगे हुए हैं। इनमें एक मकान मालिक का बिजली बिल 70 हजार से ज्यादा हो गया था और उस मकान मालिक द्वारा बिजली बिल भरा नहीं जा रहा था।

कालोनी के ही कुछ लोगों के अनुसार मीटर की जांच के लिए एक प्राइवेट मिस्त्री को बुलाया गया था। मीटर से छेड़छाड़ करते समय इसमें अचानक आग लग गई। करंट होने के कारण मिस्त्री इसको बुझा नहीं पाया और यह आग भड़क गई। पोल पर लगे सभी मीटर में आग पहुंच गई और मीटर जलकर फटने लगे। गली में धमाके की आवाज से लोग बाहर निकलने लगे तो मिस्त्री वहां से खिसक गया। लोगों ने अपनी गाड़ी और स्कूटी समेत
दूसरे वाहन यहां से हटाने शुरू कर दिए कि कहीं आग इन तक न पहुंच जाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। बिजली निगम के एक्सईएन विकास मलिक ने संबंधित क्षेत्र के जेई को मीटर टेंपरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
Jind meter temprging : एक सप्ताह में जींद में पकड़े जा चुके टेंपरिंग किए 111 बिजली मीटर
हिसार मंडल आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास के निर्देशानुसार बिजली चोरी पकड़ने का अभियान जारी है। पिछले सप्ताह बिजली अधिकारियों की टीम द्वारा जींद सर्कल में छापेमारी की गई। दो दिन चली कार्रवाई में मीटरों से छेड़छाड़ करके टैम्पर किए गए 111 मीटरों को सील कर मीटर टेस्टिंग लैब भेजा गया। कुछ गांव में मेरा गांव जगमग योजना के तहत बदले गये नये मीटरों को छेड़छाड़ कर खराब (Temper) करने की शिकायतें मिली।

इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीजीपी (ADGP)हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो एवं हरियाणा पावर यूटिलिटी के डायरेक्टर विजिलेंस अमिताभ सिंह ढिल्लों ने हिसार विजिलेंस टीम को छापेमारी के आदेश दिए। हिसार विजिलेंस (Hisar vigilance) टीम द्वारा जीन्द सर्कल के अन्तर्गत जुलाना सब डिविजन के गांव फतेहगढ़ व सिरसा खेड़ी में छापेमारी की गई। हिसार विजिलेंस के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि 2 दिन की कार्रवाई में टैम्पर किए गए 111 मीटरों को सील कर दिया गया।