Jind news ; जींद में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 13 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

Sonia kundu
2 Min Read

Jind news : जींद में पटियाला चौक स्थित श्याम नगर कॉलोनी में बुधवार रात को बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बच्ची गौरवी की मौत हो गई।

मृतक परिजनों ने घटना पर रोष जताया और रोष में आकर पटियाला चौक पावर हाउस पर ताला जड़ दिया और यहां हंगामा कर दिया। बिजली बोर्ड के एसडीओ विजय रजोतिया ने 15 दिन में लाइन को चेंज करने का दिया आश्वासन।

 

जींद (Jind news) की श्याम नगर कॉलोनी निवासी मोहित छह माह से किराये पर रह रहा है। मोहित की पत्नी काजल की बहन दिव्या अपनी बेटी के साथ मिलने के लिए आई थी। इसी उसकी बेटी गौरवी (13) खेलते हुए मकान की छत पर चली गई और वहां पास से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना का जैसे ही आसपास लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस तथा बिजली निगम अधिकारियों को सूचना दी। पीछे से बिजली सप्लाई बंद करवाई गई और लड़की को बिजली के तार से छुड़वाया गया।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।👇👇

https://www.facebook.com/share/r/3ECy9XXnanUSG5DL/

मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। परिजनों ने बिजली निगम को बच्ची का मौत का जिम्मेवार ठहराया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

Web Stories

Share This Article
इन 5 लोगों के लिए रामबाण है किशमिश का सेवन, खाली पेट खाकर जो होगा आप कभी सोचा भी नहीं सकते यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान