Jind 26 January programme : जींद के एकलव्य स्टेडियम में आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे और सुबह 9:58 पर बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा जुलाना में पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज और नरवाना में साहित्य एकेडमी के वाइस चेयरमैन कुलदीप अग्निहोत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराने का काम करेंगे। उचाना में विधायक देवेंद्र अत्री और सफीदों में विधायक रामकुमार गौतम अपने हलके में ही मुख्यातिथि रहेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस व खुफिया एजेंसी अलर्ट रहीं। शहर के होटल व धर्मशालाओं में ठहरे हुए लोगों की जानकारी ली। पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी रखी और आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी। पुलिस के पूरे जिले में 25 नाके लगाए गए हैं। जिनमें 14 नाके जींद शहर में लगाए हैं। चार पेट्रोलिंग पार्टियां, दो क्यूआरटी (कमांडो) आधुनिक हथियारों के साथ गश्त करेंगी। पांच डीएसपी की निगरानी में करीब 1150 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

जिनमें से कुछ जवान सादे कपड़ों में भी तैनात रहकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे। एसपी ने आदेश दिए हैं कि अगले दो दिन सभी नाकों पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा नरवाना, सफीदों, जुलाना, उचाना में खंड स्तरीय गणतंत्र समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह को लेकर विभाग पूरे दिन झांकियां तैयार करने में लगी रही। हरियाणा रोडवेज की बस को भी सजाया गया है। यह भी झांकी का हिस्सा रहेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगी हरियाणवी संस्कृतिक की झलक
गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न स्कूलों की टीम भाग ले रही हैं और कई दिन से प्रशासन की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विद्यार्थी तैयारी कर रहे थे। जिला स्तरीय समारोह में जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीएन माडल स्कूल जींद व राजकीय उच्च विद्यालय जींद जंक्शन द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सुप्रीम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम नशा एक अभिशाप पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत करेगी।

50 से ज्यादा कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
अपने क्षेत्र में ईमानदारी के साथ बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 50 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों को शिक्षा मंत्री द्वारा आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उचाना में कृषि विभाग में तैनात राजेश शर्मा को बेहतर कार्य करने के लिए उचाना विधायक देवेंद्र अत्री मंडी गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करेंगे। राजेश शर्मा ने फील्ड में उतर कर किसानों को जागरूक किया और पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया।