Jind News: जींद-रोहतक रोड पर गतौली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर केंटर से जा टकराई। कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग घायल हो गए। दिल्ली से जींद जा रहे जींद से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा कृष्ण मिड्ढा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और इंसानियत का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।

कार सवार उचाना के काब्रछा गांव निवासी विजय व बुडायन गांव निवासी अमन घायल हो गए। इसी दौरान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा दिल्ली से जींद लौट रहे थे। उन्होंने जब घायलों को देखा तो अपनी गाड़ी से फर्स्ट एड किट निकाली और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा।

गतौली चौकी के एचसी सुनील कुमार ने बताया कि काब्रछा गांव निवासी विजय पुस्तक विक्रेता है। वह काम से जुलाना आया था और दोपहर दो बजे वापस जींद की ओर लौट रहा था। उसके साथ बुडायन गांव निवासी अमन भी था। जब वे गतौली गांव के फ्लाइओवर से गुजर रहे थे, गाड़ी के आगे कुत्ता आने से कार अनियंत्रित हो गई।
अचानक ब्रेक लगने से पीछे आ रहे कैंटर की टक्कर कार के साथ हो गई। इसमें दोनों को मामूली चोट आई हैं। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि मानवता सबसे बडा धर्म है। जब उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत गाड़ी को रोक कर जैसी हो सकी, वैसी मदद की।
शुक्र है कि हादसे में किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। साथ ही उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि सड़क हादसा होने पर हमेशा मदद को तैयार रहें। इससे किसी की जान को बचाया जा सकता है।