Jind roadways : जींद-पानीपत रूट पर नई समयसारिणी रोकी, रोडवेज यूनियनों ने विरोध करते हुए दी थी चेतावनी

Sonia kundu
3 Min Read

Jind roadways : जींद : जींद-पानीपत रूट पर चार-पांच दिन पहले जारी की गई नई अस्थायी समयसारिणी को रोडवेज यूनियनों के विरोध के बाद रोक दिया गया है। अब 21 जनवरी को स्टेज कैरिज स्कीम के तहत बसों के सुप्रीम कोर्ट के चल रहे मामले के फैसले के बाद नई समयसारिणी को लागू किया जाएगा लेकिन इससे पहले रोडवेज, जिला परिवहन अधिकारियों के बीच बैठक होगी और इसमें आपत्ति दर्ज होगी। उसके बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही नई समयसारिणी लागू होगी।

जींद-पानीपत रूट ( jind-panipat route) पर पिछले सप्ताह जारी की गई अस्थायी समयसारिणी के अनुसार 10-10 मिनट के अंतराल पर दो निजी बसों का समय दिया गया, इसके बाद एक रोडवेज बस का समय निर्धारित किया गया।

इस समयसारिणी से रोडवेज यूनियनें( roadways unions haryana) विरोध में उतर आई और रोडवेज को आर्थिक हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बस अड्डे का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। रोडवेज कर्मचारी यूनियन नेताओं ने कहा था कि नियमानुसार एक निजी बस के बाद एक रोडवेज बस का समय निर्धारित होना चाहिए लेकिन जींद-पानीपत रूट (jind-panipat roadways route) पर दो निजी बसों के बाद एक रोडवेज बस का समय निर्धारित कर दिया गया, जो सही नहीं है।

jind-roadways jind panipat route bus time table hold
jind-roadways jind panipat route bus time table hold

इससे जींद डिपो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए यूनियनों ने विरोध किया। विरोध के बाद वीरवार को रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन और जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि स्टेज कैरिज स्कीम 2016 के तहत जारी किए गए परमिट को लेकर 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है।

इसमें अगर निजी बस संचालकों के हक में फैसला आया तो जींद-पानीपत रूट पर भी परमिट बढ़ जाएंगे और नहीं आया तो परमिट कम हो सकते हैं, इसलिए इसमें नई अस्थायी समयसारिणी में बदलाव होगा। इसलिए 21 जनवरी तक नई समयसारिणी को रोक लिया जाए।

इस दौरान बैठक कर समयसारिणी को लेकर दर्ज आपत्तियों पर भी विचार कर लिया जाएगा। इसके बाद समयसारिणी को होल्ड कर दिया गया और रोडवेज यूनियन के नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन का अपना फैसला वापस ले लिया। जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि जींद-पानीपत रूट की अस्थायी समयसारिणी को अभी रोक लिया गया है। फिलहाल पुरानी समयसारिणी के हिसाब से ही बसें चलेंगी।

Web Stories

Share This Article
कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन; आप न करें गलतियां