Jind news : जींद के बराड़ खेड़ा गांव में खेत में स्प्रे करते समय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया
बराड़ खेड़ा गांव निवासी किसान 50 वर्षीय हरिकेश सोमवार शाम को खेत में गेहूं की फसल में स्प्रे करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान हरिकेश स्प्रे के प्रभाव में आकर बेसुध हो गया। हरिकेश के खेत से नहीं लाैटने पर उसका भाई जयभगवान खेत में संभालने गया तो वह खेत के बीच बेसुध पड़ा हुआ था।
जयभगवान ने उसका लड़का बुलाया और इसके बाद उसे जींद के सिविल अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जयभगवान ने बताया कि हरिकेश अविवाहित था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवार शव परिजनों को सौंप दिया।