Jind news : जींद में भाजपा नेता डा. राज सैनी के नाम पर होटल से मंगवाया साढ़े 12 हजार का खाना, पेमेंट का फर्जी बाउचर भी भेजा

Sonia kundu
3 Min Read

Jind news : हरियाणा के जींद में भाजपा नेता के नाम से होटल संचालक को फोन कर साढ़े 12 हजार रुपये का खाना आर्डर कर दिया। होटल संचालक का कारिंदा खाना लेकर पहुंचा तो उन्होंने कहा कि इस खाने को जरूरतमंदों को बांट दे, इसकी पेमेंट दे देगा। इसके बाद ढाबा संचालक के फोन पर फर्जी बाउचर भी भेज दिया। भाजपा नेता डा. राज सैनी के संज्ञान में मामला आया तो कहा कि उन्होंने किसी तरह का खाना आर्डर नहीं किया । साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी देते हुए ठगों से सचेत रहने की अपील की है।

बतख चौक पर ढाबा संचालक ने बताया कि उनके पास शनिवार को व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने संचालक को बताया कि भाजपा के जिला महामत्री डा. राज सैनी के यहां से बोल रहा है। डॉक्टरों की कान्फ्रेंस बुलाई गई है। जिसमें भाग लेने वाले डॉक्टरों के लिए लंच का इंतजाम करना है। उन्होंने कुछ डिश का ऑर्डर किया। जिसमे एक विशेष प्रकार की डिश भी शामिल थी। जो डिश उसके पास उपलब्ध नहीं थी। इस पर उसने कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर देकर वह डिश दूसरी दुकान से मंगवाने के लिए कहा। दोनों डिश का एक साथ इकट्ठा बिल बनाने की बात कही।

Jind news Food worth Rs 12,500 ordered from hotel in Jind in the name of BJP leader Dr. Raj Saini
Jind news Food worth Rs 12,500 ordered from hotel in Jind in the name of BJP leader Dr. Raj Saini

आरोपित ने जो मोबाइल नंबर दिया, उस पर किसी कंपनी का नाम लिखा आ रहा था। उ सने डिश आर्डर कर दी और इसका साढ़े 12 हजार रुपये भुगतान करने के लिए कहा। इसका अग्रिम भुगतान किया जाना था। उसने कंपनी समझ कर ऑनलाइन साढ़े 12 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। ठग ने उसके पास राज अस्पताल के नाम से 27 हजार रुपये का वाउचर स्क्रीन शॉट भी भेजा।

काफी समय तक ऑर्डर की डिश नहीं पहुंची तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इस पर उसने भाजपा नेता डा. राज सैन से संर्पक साधा तो अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। बाद में गोहाना रोड पर एक मिष्ठान भंडार पर भी ठगी का प्रयास किया गया लेकिन दुकानदार ने भाजपा नेता से संर्पक साध लिया। जिसके चलते वह ठगी का शिकार होने से बच गया। भाजपा नेता डा. राज सैनी ने बताया कि मामला उनके सज्ञान में आया है। अगर कोई उनके नाम से आर्डर आता है तो वह पहले संपर्क कर आर्डर के बारे मे जानकारी ले ले।

Web Stories

Share This Article
इनकम टैक्स से लेकर UPI पेमेंट तक, एक अप्रैल से शुरु हो गए ये छह बड़े बदलाव रात को खीरा खाकर सोने से क्या होता है ? भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स