Jind news : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में सीआईए स्टाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9.50 किलो गांजा के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्विफ्ट गाड़ी में नशे की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान झांझ कलां निवासी राहुल उर्फ गोलू, रोहित उर्फ कालिया, मंजीत उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
नरवाना सीआईए (CIA Staff police jind Narwna) इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम दनौदा गांव के पास गश्त पर थी, तभी टीम को सूचना मिली कि झांझ कलां गांव के तीन युवक गांजा तस्करी का काम करते हैं और वह कुछ देर में कलौदा के निकट गांजा की सप्लाई देने के लिए आने वाले हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर नाकेबंदी शुरू कर दी।

तभी एक स्विफ्ट गाड़ी को पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन कार सवारों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। सीआईए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को आगे बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया और आरोपियों को गाड़ी सहित काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें नशीला पदार्थ मिला।
इस पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में उचाना तहसीलदार निखिल सिंगला को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में गाड़ी की पिछली सीट पर प्लास्टिक के कट्टे में 9.50 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।