Jind news : जींद में 9.50 किलो गांजा के साथ 3 काबू, स्विफ्ट डिजायर में कर रहे थे नशे की तस्करी

Sonia kundu
2 Min Read

Jind news : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में सीआईए स्टाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9.50 किलो गांजा के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्विफ्ट गाड़ी में नशे की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान झांझ कलां निवासी राहुल उर्फ गोलू, रोहित उर्फ कालिया, मंजीत उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

नरवाना सीआईए (CIA Staff police jind Narwna) इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम दनौदा गांव के पास गश्त पर थी, तभी टीम को सूचना मिली कि झांझ कलां गांव के तीन युवक गांजा तस्करी का काम करते हैं और वह कुछ देर में कलौदा के निकट गांजा की सप्लाई देने के लिए आने वाले हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर नाकेबंदी शुरू कर दी।

Jind news Jind ganja controlled drug smuggling
Jind news Jind ganja controlled drug smuggling

तभी एक स्विफ्ट गाड़ी को पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन कार सवारों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। सीआईए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को आगे बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया और आरोपियों को गाड़ी सहित काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें नशीला पदार्थ मिला।

इस पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में उचाना तहसीलदार निखिल सिंगला को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में गाड़ी की पिछली सीट पर प्लास्टिक के कट्टे में 9.50 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।