Jind news : जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर ने जींद में आकर कर दी रजिस्ट्री, डीसी ने मांगा स्पष्टीकरण

Sonia kundu
4 Min Read

Jind news : जींद तहसील कार्यालय में जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर (Shalini Lather) द्वारा बिना किसी अधिकार के जींद तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री की गई। अब इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पत्र लिख कर तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही जींद के नायब तहसीलदार ने जुलाना तहसीलदार द्वारा की गई रजिस्ट्रियों व अन्य कामों की भी जानकारी मांगी है।

तहसील सूत्रों के अनुसार तीन जनवरी को जुलाना तहसीलदार द्वारा जींद तहसील में 12 रजिस्ट्रियां, करीब दस इंतकाल व अन्य काम भी किए गए। अब इनकी जांच की जा रही है। जिस दिन रजिस्ट्रियां की गई, डीसी मोहम्मद इमरान रजा भी प्रशासनिक कार्यों से बाहर थे।

दरअसल जींद के तहसीलदार मनोज कुमार (Tehsildar Manoj Kumar) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है, लेकिन उन्हें अभी सेवामुक्त नहीं किया गया है। ऐसे में जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर को लिंक अधिकारी नियुक्त किया है। इसके तहत शालिनी लाठर तहसीलदार की अनुपस्थिति में जींद तहसील का काम तो संभाल सकती हैं, लेकिन बिना औपचारिक आदेशों के रजिस्ट्री नहीं कर सकती। वहीं डीसी कार्यालय के सूत्रों अनुसार तहसीलदार की नियुक्ति जुलाना में है। उनके लिए जींद में कोई दिन भी तय नहीं किया गया है।

Jind news Julana Tehsildar Shalini Lather came to Jind and did the registration, DC asked for clarification
Jind news Julana Tehsildar Shalini Lather came to Jind and did the registration, DC asked for clarification

 

बिना दिन निर्धारित किए वे दूसरे स्टेशन पर आकर काम नहीं कर सकती। इससे उनकी कार्यपणाली पर प्रशन उठ रहे हैं। ऐसे में तहसीलदार ने बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए अपना मूल स्टेशन भी छोड़ा है। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा (DC Mohammad Imran Raja) द्वारा जुलाना तहसीलदार शालिनी लाठर से स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के यह कार्य किया है। साथ ही यह भी पूछा है कि उन्होंने किन अधिकारों के तहत रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य दैनिक कार्य किए हैं।

Jind news : रजिस्ट्रियों की जांच से सामने आएगी सच्चाई

तहसील सूत्रों के अनुसार इस मामले में अब एक पटवारी की भी भूमिका सामने आ रही है। इससे अधिकारियों को शक है कि इन रजिस्ट्रियाें में भ्रष्टाचार न हुआ हो। क्योंकि जींद में तहसीलदार के नहीं होने के बावजूद, नायब तहसीलदार, सिटीएम व एसडीएम भी रजिस्ट्रियां कर रहे हैं। ऐसे में जुलाना की तहसीलदार द्वारा जींद में रजिस्ट्रियां करने पर अब प्रश्न उठ रहे हैं।

 

वर्जन ..

यह प्रशासनिक प्रक्रिया है। जुलाना तहसीलदार (Shalini Lather) जींद में भी लिंक अधिकारी हैं, लेकिन उनसे पूछा गया है कि क्या वे रजिस्ट्रियां कर सकती हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। अभी तहसीलदार शालिनी लाठर का जवाब नहीं आया है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

–मोहम्म इमरान रजा, डीसी जींद (DC Jind)।


ये खबर भी पढ़ें : 2024 में जींद जिले में 429 अपराधी, 163 भगौड़े पकड़े, देखें पूरे साल का क्राइम

Jind crime : 2024 में जींद जिले मेंं क्राइम का लेखा जोखा, 429 अपराधी, 163 भगौड़े पकड़े, देखें पूरे साल का क्राइम

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण