Jind news Prostitution : जींद में होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने रेड कर 3 महिलाओं समेत 5 लाेगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जींद जिले के नरवाना में हिसार रोड पर होटल की आड़ में देह व्यापार (Jind news Prostitution) चलाया जा रहा था। नरवाना पुलिस ने रेड करते हुए यहां तीन महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार किया। वहीं होटल संचालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

शहर थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पर द किंग होटल रेस्टोरेंट में गांव धरौदी वासी भीखू राम व नरवाना के चौपड़ा पत्ति मोहल्ला वासी प्रवीण द्वारा होटल की आड़ में बाहर से महिलाएं बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। जिसके बाद टीम का गठन किया गया और एक बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया।

जहां पर काउंटर पर गांव धरौदी वासी भीखू राम मिला और उसको रूपये देकर अनैतिक कार्य करने की बात कही गई। जिसके बाद बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही टीम ने होटल में छापमारी की, तो वहां पुलिस को एक कमरे में नरवाना के पीडब्लूडी कालोनी वासी रोहित श्योकंद एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिला। वहीं दो महिला भी वहां पुलिस को मिली। जिन्होंने अपने आपको देह व्यापार में शामिल होना बताया।

Jind news Prostitution, prostitution was going on under the cover of hotel in Jind, police raided and arrested 5 people including 3 women
Jind news Prostitution, narwana

पुलिस ने पांचों को काबू कर शहर थाना लाया गया। जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर होटल संचालक भीखू राम व ग्राहक रोहित श्योकंद व अन्य तीन महिलाओं को पुलिस जमानत (Jind news Prostitution) पर रिहा कर दिया गया। वहीं अनैतिक कार्य में शामिल प्रवीण पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

दूसरे राज्यों व जिलों से महिलाएं लाकर किया जा रहा था देह व्यापार

होटल संचालक भीखू राम, प्रवीण द्वारा होटल की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। इस कार्य में दूसरे राज्यों महाराष्ट, बिहार की महिला शामिल की गई थी। वहीं जींद के साथ लगते जिला कैथल की एक महिला भी शामिल थी। देह व्यापार का कार्य कई महीने पहले हरियल चौक के पास भी किया जा रहा था।

जहां पुलिस ने छापा मारकर महिलाओं को पकड़ा था। इस मामले में यह बात गौर करने लायक है कि जिस होटल में छापा पड़ जाता है, वहां से देह व्यापार (Jind news Prostitution) का कार्य छोड़कर अन्य जगह करना शुरू कर दिया जाता है। जिन पर शहरवासियों ने लगाम लगाने की बात कही है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *