Jind news : जींद : शहर में सेक्टर सात में श्मशान घाट से सोमनाथ मंशा देवी मंदिर तक सब्जी मंडी की तरफ जाने वाली सड़क पर तारकोल की नई परत बिछाई जाएगी। इससे वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी। सड़क मरम्मत के इस काम पर 24 लाख 84 हजार 826 रुपये की राशि खर्च होगी। मरम्मत के अलावा सड़क के साइड में सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। विभाग द्वारा जो टेंडर जारी किए गए हैं, उनकी 19 दिसंबर को आनलाइन बिड खुलेगी। इसके बाद काम अलाट किया जाएगा, जिसके बाद चार माह में काम पूरा करना होगा।
सेक्टर छह, सात, आठ और नौ में इस समय सड़कें टूटी पड़ी हैं। इनमें गहरे गड्ढे हो चुके हैं तो वहीं कई जगह रोड़ा निकला हुआ है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। चारों सेक्टरों में लगभग 2500 मकान सहित सिविल लाइन पुलिस थाना, तीन निजी अस्पताल व पाली क्लीनिक भी हैं।
सेक्टरवासी सतबीर बांगड़, सुशील रोहिल्ला, अमित माेर, डा. सजंय शर्मा व कर्मपाल शास्त्री ने कहा कि कहने को चारों सेक्टरों की गिनती शहर के पाश क्षेत्रों में होती है, लेकिन यहां सड़कों की हालत बहुत खराब है। बार-बार अधिकारियों काे अवगत करवाने के बाद भी उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
डिफाल्टर उपभोक्ताओं के काटे जाएंगे कनेक्शन
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पानी व सीवरेज के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने को लेकर बुधवार से अभियान चलाया जाएगा। अभी 110 सेक्टरवासियों पर लगभग सवा 15 लाख रुपये की राशि बकाया है। एचएसवीपी द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को दो से तीन बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा पानी व सीवरेज के बकाया बिल नहीं भरे जा रहे हैं। ऐसे में अब अधिकारी अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है।
वर्जन..
सेक्टर सात में श्मशान घाट से लेकर सब्जी मंडी की ओर मंदिर को जाने वाली सड़क 24 लाख 84 हजार रुपये की राशि से बनाई जाएगी। इसके लिए एचएसवीपी द्वारा टेंडर लगाया गया है। वहीं कुछ उपभोक्ताओं के लंबे समय से पानी व सीवरेज के बिल बकाया है, जिसके लिए बुधवार से कनेक्शन काटने को लेकर अभियान चलाया जाएगा।
–अनुज ढांडा, जेई एचएसवीपी जींद।