Jind news : जींद रोडवेज डिपो में 10 जनवरी को 3 घंटे प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी, जींद-पानीपत रूट की समयसारिणी में प्राइवेट बसों को फायदा पहुंचाने के आरोप

Sonia kundu
2 Min Read

Jind news : जींद : हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने मंगलवार को यूनियन कार्यालय में आपातकालीन बैठक की। इसमें जींद-पानीपत रूट पर प्राइवेट समिति को लाभ पहुंचाने के लिए परमिट देने के आरोप लगाते हुए आपस में चर्चा की गई। यूनियन पदाधिकारियों संदीप रंगा, सज्जन कंडेला, अनिल गौतम ने कहा कि तीन जनवरी को हरियाणा राज्य परिवहन और प्राइवेट समिति की बसों की समयसारिणी जारी की गई है।

 

इसके अनुसार जींद डिपो को आर्थिक नुकसान होगा, क्योंकि जींद आगार के पास पर्याप्त मार्ग परमिट होने के बाद भी कार्यालय द्वारा जारी की गई समय सारणी में पूरे समय जींद आगार को नहीं दिए गए हैं, जबकि नियमानुसार संबंधित परिवहन विभाग के डिपो प्रबंधन के साथ बैठक के बाद दोनों पक्षों की सहमति होने पर ही समयसारिणी जारी की जाती है। इससे रोडवेज को तो आर्थिक नुकसान होगा, साथ ही जनता को भी परिवहन सुविधा से वंचित किया जा रहा है।

Jind news Roadways employees will protest for 3 hours on January 10 at Jind Roadways Depot, allegations of giving advantage to private buses in the timetable of Jind-Panipat route.
Jind news Roadways employees will protest for 3 hours on January 10 at Jind Roadways Depot, allegations of giving advantage to private buses in the timetable of Jind-Panipat route.

रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने डिपो प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी कि अगर दो दिन में समयसारिणी को रद कर नियमानुसार नई समयसारिणी नहीं बनाई गई तो 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से एक बजे तक तीन घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जींद डिपो व सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण जींद जिम्मेदार होगा। बैठक में संदीप रंगा, सज्जन कंडेला, अनिल गौतम, सुरेंद्र, राजेश, विनोद, अमरजीत, विजय, कूका, अरविंद, सुखबीर, कृष्ण, महेश भी मौजूद रहे।

Web Stories

Share This Article
अंग्रेजों के कैंप में जबरन क्यों भेजी जाती थी तवायफें वैवाहिक जीवन में चाहते हैं शांति, तो हमेशा याद रखें चाणक्य की ये बातें चाणक्य नीतिः इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, सफलता के लिए चुप रहना जरुरी ये काम पति-पत्नी को बिना शर्म कहीं भी करना चाहिए। दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ जानते हैं क्या आप