Khel nursery : खिलाड़ियों का खुराक भत्ता, कोच का मानदेय जल्द होगा जारी, 7 माह से 82 खेल नर्सरियों को नहीं मिला डाइट खर्च

Sonia kundu
2 Min Read

Khel nursery : जींद : पिछले सात माह से खुराक भत्ते की बाट जोह रहे खेल नर्सरी के खिलाड़ियों और मानदेय का इंतजार कर रहे कोच के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही इन्हें खुराक भत्ता व मानदेय जारी हो जाएगा। इसे लेकर मुख्यालय ने सभी खिलाड़ियों और कोच की जानकारी मांगी है। उम्मीद है इसी सप्ताह राशि जारी हो जाए।

खेल विभाग की तरफ से जून 2024 में प्रदेश भर में 976 खेल नर्सरियां अलाट की गई थी। जींद जिले में भी कबड्डी, कुश्ती, हाकी, आर्चरी, एथलेटिक्स, हैंडबाल, बास्केटबाल, बाक्सिंग, फेंसिंग, रोइंग, तैराकी, वुशु समेत कई खेलों की 82 खेल नर्सरियां खुली थी। प्रत्येक खेल नर्सरी में 25 से 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को खुराक भत्ता भी दिया जाता है।

 

खेल विभाग द्वारा नियम तय है कि आठ से 14 साल के बच्चों को खुराक भत्ता के तौर पर 1500 रुपये प्रति माह और 15 से 19 साल के युवा खिलाड़ियों को दो हजार रुपये मासिक राशि मिलती है। यह राशि उनके बैंक खाते में सीधी आती है।

khel nursery: Players' dietary allowance, coach's honorarium will be released soon, 82 sports nurseries are not getting allowance since 7 months
khel nursery: Players’ dietary allowance, coach’s honorarium will be released soon, 82 sports nurseries are not getting allowance since 7 months

योजना के पीछे तर्क है कि खिलाड़ी यह पैसा अपनी खुराक के लिए प्रयोग कर सकें। वहीं खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोच को 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। 15 जून से शुरू हुई इन खेल नर्सरियों में बजट के अभाव में खिलाड़ियों और कोच को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वर्जन….
जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों का खुराक भत्ता अटका हुआ है। मुख्यालय ने सभी खेल नर्सरी में खिलाड़ियों और कोच का डेटा मांगा है। उम्मीद है कि जल्द खिलाड़ियों को खुराक भत्ता उनके बैंक खाते में जारी कर दिया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी