Railway news : इंटरलाकिंग कार्य के चलते जीन्द से होकर जाने वाली 16 जनवरी तक 11 ट्रेन रद, 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

Sonia kundu
4 Min Read

Railway news : न्यूज कुंज, जीन्द : शकूरबस्ती में इंटरलाकिंग के कार्य के चलते दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेन 16 जनवरी तक रद रहेंगी। तीन ट्रेन बीच रास्ते से ही वापस लौटेंगी और 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

इंटरलाकिंग के चलते ट्रेन नंबर 22480-79 शरबत दा भला, 04424 जींद-दिल्ली, 04456 जींद दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 नई दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद, 04431 दिल्ली से जाखल, 04432 जाखल से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सात से 16 जनवरी तक रद रहेंगी।

इसके अलावा 04454 जींद से नई दिल्ली, 04425 दिल्ली से नरवाना और 04457 दिल्ली से जींद पैसेंजर ट्रेन को 14 से 16 जनवरी तक रद रखा जाएगा। 12481-82 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट को पांच से 16 जनवरी तक दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। यह ट्रेन श्रीगंगानगर और रोहतक के बीच ही आवागमन करेंगी।

Railway news: Due to interlocking work, 11 trains going through Jind canceled till 16 January, route of 15 trains diverted.
Railway news: Due to interlocking work, 11 trains going through Jind canceled till 16 January, route of 15 trains diverted.

 

Railway news : इन ट्रेनों का किया रूट टायवर्ट

ट्रेन नंबर 16318 श्रीवैष्णो देवी कटरा 13 जनवरी तक जींद से रोहतक, बहादुरगढ़ की बजाय गोहाना व सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 15744 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस नौ, दस, 14 और 16 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी। इसके अलावा 15743 बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस आठ, दस, 12 और 14 जनवरी को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना और होते हुए जींद पहुंचेगी। 12485 नादेड़-अमृतसर सुपरफास्ट नौ और 13 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी।

 

22941 इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस 13 जनवरी को ओखला, नई दिल्ली, सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद जाएगी। ट्रेन नम्बर 16032 श्रीवैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस दस, 11 और 14 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 11450 श्रीवैष्णोदवी कटरा-जबलपुर 15 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी।

 

ट्रेन नम्बर 12421 नादेड़-अमृतसर आठ और 15 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी। 16788 श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ जनवरी को जींद, गोहाना से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। 14624 फिरोजपुर से सियोनी जाने वाली एक्सप्रेस 12, 14 और 16 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी।

 

19804 श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 12 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 12439 नादेड़-श्रीगंगानगर 12 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी। 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपत व गोहाना होते हुए जींद आएगी।

वर्जन….
16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर इंटरलाकिंग का कार्य होगा। इसके चलते दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली कुछ ट्रेन रद रहेंगी तो कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। जैसे ही इंटरलोकिंग का कार्य पूरा होगा तो ट्रेनों का संचालन पहले जैसे सुचारू रूप से किया जाएगा।
–जेएस कुंडू, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद

Web Stories

Share This Article
यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां