Kumari Selja: कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सैनी सरकार पर किया हमला, कहा- गरीबों के लिए बन गई फांस

Anita Khatkar
2 Min Read

Kumari Selja: हरियाणा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर आयुष्मान कार्ड योजना के नाम पर बड़े आरोप लगाए हैं। शैलजा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दावा कर रही हैं कि आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, लेकिन हकीकत में यह योजना गरीब मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

गरीबों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ

मीडिया से बात करते हुए कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों को न तो प्राइवेट अस्पतालों में मिल रहा है और न ही डॉक्टरों को उनके इलाज का भुगतान हो रहा है। इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश में 1.3 करोड़ कार्ड धारक

शैलजा ने बताया कि प्रदेश में करीब 1.3 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हैं, जिनमें से 74 लाख से अधिक कार्ड चिरायु हरियाणा योजना के तहत और 28 लाख से अधिक आयुष्मान भारत योजना के तहत बने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई डॉक्टर पहले ही सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है और स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

Kumari Selja: कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सैनी सरकार पर किया हमला, कहा- गरीबों के लिए बन गई फांस
Kumari Selja: कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सैनी सरकार पर किया हमला, कहा- गरीबों के लिए बन गई फांस

सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग

Kumari Selja ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी योजना को लेकर गंभीर नहीं है और इससे गरीब मरीजों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, ताकि जनता को योजना की वास्तविकता का पता चल सके।

Share This Article